सूरसागर तालाब में जल की निकासी के लिए युद्धस्तर पर प्रयास जारी, दिन-रात जुटी निगम की टीम
जोधपुर में अतिवृष्टि से खरबूजा बावड़ी सूरसागर तालाब में हुए जलभराव के संबंध में जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार नगर निगम की टीम द्वारा आवश्यक कार्यवाही आरंभ कर दी गई है.
सरदारपुरा: नगर निगम (उत्तर) के आयुक्त राजेंद्र सिंह कविया ने बताया कि रविवार को नगर निगम की टीम द्वारा एक 35 एचपी क्षमता का पंप चालू कर दिया गया है. इस पंप के द्वारा उत्तर दिशा में पानी को पहाड़ी के पार डाला जा रहा है. नगर निगम के अधीक्षण अभियंता पी एस तंवर ने बताया कि 35 एचपी के पंप के अतिरिक्त 30 एचपी का एक पंप पुरानी लाइन से मंडोर की ओर पानी खाली करने के लिए लगाया गया है. इसी प्रकार 7.5 एचपी एवं 10 एचपी क्षमता का एक-एक पंप सिविल लाइन में पानी खाली कर रहा है.
उन्होंने बताया कि इस प्रकार कुल 82.5 एचपी क्षमता तक के पंप औसतन 20 घंटे पानी खाली कर रहे हैं. नगर निगम के अधिशासी अभियंता राजेश बोड़ा ने बताया कि तालाब में सीवर और बरसाती पानी की आवक लगातार जारी है. झील का क्षेत्रफल भी अधिक है,
इसलिए अभी तक जलभराव के स्तर में अपेक्षा के अनुरूप कमी नजर नहीं आ रही है. उन्होंने बताया कि पानी की अधिक से अधिक निकासी के लिए विभाग द्वारा और अधिक संसाधन लगाए जाएंगे। इस दौरान नगर निगम के सहायक अभियंता जितेंद्र चौधरी उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें- खारी नदी में डूब गये दो सगे भाई, कुछ ही दूर पर मौजूद थी मां, मौत से पसरा मातम
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें