Lohawat: राजस्थान के लोहावट उपखंड के देणोक कस्बे के विभिन्न मोहल्लों में बिजली ट्रांसफार्मर में विद्युत भार बढने से आए दिन उपभोक्ताओं को अघोषित बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है. उल्लेखनीय है कि कस्बे के नागौर-फलोदी तिराहे पर घरेलू बिजली सप्लाई के लिए लगे बिजली ट्रांसफार्मर में पिछले काफी समय से बिजली भार बढ़ने से कई दिनों से चिन्गारियां निकल रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढे़ं- लोहावट में स्कूलों के गेट और केबल चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश, सरगना गिरफ्तार


फिर उसमें से धुंए की लपटे उठती रही तो दूसरा अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगवाने के लिए कई बार विभागीय अधिकारियों को फोन पर व मौखिक शिकायतें करके ट्रांसफार्मर अतिरिक्त लगवाने की मांग की, लेकिन उन्होंने इस समस्या की ओर ध्यान नहीं दिया, जिसके परिणामस्वरूप रविवार शाम को ट्रांसफार्मर जल गया, जिसके कारण कस्बे के मुख्य बस स्टेशन रोड, सरकारी दफ्तरों पंचायत परिसर, स्कूल, बैंक, ढ़ोलियों का बास, ब्राह्मणों का बास, बोहरों का बास सहित दर्जनों घरों की बिजली सप्लाई पूरे दिन और पूरी रात ठप रहने से उपभोक्ताओं को भारी गर्मी के मौसम में परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं देर शाम तक बिजली सप्लाई दुरस्त नहीं हो सकी.


एक साल पूर्व करवाया सर्वे
ग्रामीणों ने बताया कि एक साल पूर्व विद्युत समस्या होने पर ग्रामीणों जीएसएस पहुंचे थे, जिस पर कस्बे के तैतीस केवी जीएसएस पर कार्यरत कार्मिक को बुलाकर सहायक अभियन्ता मागीलाल विश्नोई ने ट्रांसफार्मर का विद्युत भार चैक करने के लिए बिजली कनेक्शनों की सूची मांगी, लेकिन ना सूची बनी और ना नया ट्रांसफार्मर लगा, जिसका ग्रामीणों को खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. इसी समस्या के चलते आए दिन ग्रामीणों को बिजली ट्रिपिंग, कम वोल्टेज की समस्याओं से दो-चार होना पड़ रहा है.


आधी रात तक ठेका कर्मी के साथ घूमे उपभोक्ता
इन घरों में पूरे दिन बिजली सप्लाई चालू नहीं होने के बाद गांव के आधा दर्जन उपभोक्ताओं ने कस्बे के तैतीस केवी जीएसएस में संविदा पर कार्यरत कार्मिक के साथ जीएसएस से ट्रांसफार्मर के बीच रात्रि एक बजकर बीस मिनट तक पेट्रोलिंग की ताकि कहीं और कोई फॉल्ट मिले लेकिन आखिर में ट्रांसफार्मर में ही फॉल्ट मिला. दूसरा नया ट्रांसफार्मर भेज दिया है. विद्युत भार को देखते हुए एक और बड़ा ट्रांसफार्मर जल्द लगा दिया जाएगा. 


Reporter: Arun Harsh