Sardarpura: आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत रेलवे की ओर से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इसके तहत जोधपुर मंडल के ग्यारह हजार अधिकारियों और कर्मचारियों को 13 से 15 अगस्त तक अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लगाने को कहा गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी रघुवीर सिंह चारण ने बताया कि जोधपुर मंडल के सभी स्टेशनों पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए आवयश्क तैयारियां शुरू कर दी गई है. साथ ही उन्होंने बताया कि मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय के मार्गदर्शन में इस दौरान विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसमें घर-घर तिरंगा प्रमुख है. 


यह भी पढ़ें - कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की अस्थि कलश यात्रा की तैयारी, रक्षाबंधन के बाद गुर्जर समाज का भव्य आयोजन


इसके तहत जोधपुर मंडल के सभी कर्मचारियों को तिरंगा झंडा उपलब्ध करवाया जाएगा और सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को उसे 13 से 15 अगस्त तक अपने घरों पर लगाना होगा. इन 11 हजार झंडों का वितरण 10 अगस्त से पहले विभागवार कर्मचारियों को उपलब्ध करवाने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. 


चारण ने बताया कि इसके अतिरिक्त जोधपुर मंडल की कुल 748 कोचों और 150 इंजनों पर आजादी के अमृत महोत्सव के स्टिकर लगाए जाएंगे, जिनमें डीएमयू ट्रेनें भी शामिल है. इसके साथ ही जोधपुर मंडल के सभी रेलवे स्टेशनों, अस्पताल, स्वास्थ्य केंद्रों और अन्य सभी इमारतों पर तिरंगा लगाने की कर्मचारियों से अपील की गई है.


कर्मचारी के वेतन से होगी कटौती
घर-घर तिरंगा लगाने के लिए कर्मचारियों और अधिकारियों को रेलवे तिरंगा उपलब्ध करवाएगी और इसके लिए उसके मासिक वेतन से इस माह 50 रुपये की कटौती अनिवार्य रुप से की जाएगी और इसके लिए आदेश जारी कर दिए गए है, यह आदेश रेलवे बोर्ड के है.


75 वर्ष पार के चुनिंदा पेंशनर्स होंगे सम्मानित
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत रेलवे द्वारा अपने उन 75 वर्ष पार उम्र के पेंशनरों को 15 अगस्त पर विशेष सम्मनित करेगी, जिन्होंने अपने सेवाकाल के दौरान विशिष्ट कार्य किया हो, ऐसे पेंशनर्स को चिन्हित किया जा रहा है.


Reporter: Arun Harsh


जोधपुर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


खबरें और भी हैं...


पति-पत्नी और वो का मामला पहुंचा थाने, पति ने पत्नी से की मारपीट, कहा- बहुत जल्द रस्सी से लटका दूंगा


बस्सी में लम्पी स्किन की दस्तक, घबराएं नहीं इस तरह करें पशुओं का बचाव


Vice President Election 2022 : उपराष्ट्रपति बनने पर क्या मिलती हैं, रॉयल सरकारी सुविधाएं, सैलरी और कैसे होता है चुनाव, जानें