Jodhpur News: रीको इंडस्ट्रियल फैक्ट्री से निकलने वाले धुंए से बीमारियां फैलने की आशंका,जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
राजस्थान न्यूज: जिला कलेक्टर फलोदी के नाम सौंपे ज्ञापन में खीचन के जवाह नगर वासियों ने बताया कि खीचन गांव पर्यावरण संरक्षण को लेकर सदैव तत्परता से कार्य करता आ रहा है.
जोधपुर न्यूज: फलोदी के खीचन गांव स्थित जवाहर कॉलोनी के पास रीको इंडस्ट्रियल की फैक्ट्री में रायडे व सरसों के डंपिंग से निकलते डस्ट के साथ जहरीले धुंए से ग्रामीणों के स्वास्थ्य व पर्यावरण पर प्रतिकूल असर की आशंका को लेकर ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर फलोदी को ज्ञापन सौंप जल्द ही बचाव या उसे रोकने की मांग की है.
जिला कलेक्टर फलोदी के नाम सौंपे ज्ञापन में खीचन के जवाह नगर वासियों ने बताया कि खीचन गांव पर्यावरण संरक्षण को लेकर सदैव तत्परता से कार्य करता आ रहा है. साथ ही यहां शीतकालीन सत्र में विदेशी मेहमान प्रवासी पक्षी कुरजां बड़ी संख्या में विचरण करने आते हैं. ऐसे में इस फैक्ट्री से निकलता धुंआ कहीं ना कहीं पर्यावरण के साथ-साथ जन जीवन को भी प्रभावित करने लगा है.इस वजह से कहीं ना कहीं विदेशी मेहमान प्रवासी पक्षी कुरजां के विचरण पर भी प्रतिकूल असर कर रहा है.
ग्रामीणों ने ज्ञापन है बताया कि इस फैक्ट्री से रायडा व सरसों की डंपिंग से निकलने वाला जहरीला धुआं खीचन गांव के जवाहर कॉलोनी वासियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर कर रहा है. जिसके चलते बीमारियां फैलने की पूर्णतया आशंका बनी हुई है. ग्रामीणों ने जल्द ही इस फैक्ट्री से निकलने वाली धुएं पर रोक लगाकर ग्रामीणों के स्वास्थ्य को बचाने की मांग की है.
राजस्थान को आज मिलेगा नया CM, विधायक दल की बैठक में तय होगा मुख्यमंत्री का नाम