जोधपुर: भोपालगढ़ क्षेत्र के निकटवर्ती खारिया खंगार गांव में एक साथ चार-चार आचार्यों के पहुंचने पर अनूठा संगम देखने को मिला. स्थानीय साधक बक्साराम-पांचीदेवी कबाणिया के यहां आयोजित बरसी मेला महोत्सव में अंतरराष्ट्रीय दादूपंथी संप्रदाय की प्रमुख पीठ दादूधाम नरैना के पीठाधीश महंत आचार्य गोपालदास महाराज पहुंचे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अंतरराष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय की चारों प्रमुख पीठों में से तीन पीठों के रामधाम सिंथल बीकानेर के पीठाधीश्वर महंत आचार्य क्षमाराम शास्त्री, रामधाम खेड़ापा के पीठाधीश महंत आचार्य पुरुषोत्तमदास शास्त्री व रामधाम रेण के पीठाधीश महंत आचार्य सज्जनराम महाराज के अलावा कबीरपंथी संप्रदाय की प्रमुख पीठ सद्गुरु भोलाराम महाराज की देवरीधाम के पीठाधीश महंत रमैयादास साहेब समेत कई आश्रमों के साधु-संत व महंत भी मौजूद थे. इस दौरान श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा.


कार्यक्रम संयोजक राजू बेड़ा व सुनिता कबाणिया ने बताया कि क्षेत्र के खारिया खंगार गांव में रामस्नेही साधक बक्साराम-पांचीदेवी कबाणिया के यहां एक दिवसीय बरसी मेला महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें भाग लेने के लिए एक साथ चार-चार आचार्य चरणों का आगमन हुआ और दादूधाम नरैना के पीठाधीश महंत आचार्य गोपालदास महाराज के साथ अंतरराष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय की चारों प्रमुख पीठों में से तीन पीठों रामधाम सिंथल बीकानेर के पीठाधीश्वर महंत आचार्य क्षमाराम शास्त्री, रामधाम खेड़ापा के पीठाधीश महंत आचार्य पुरुषोत्तमदास शास्त्री व रामधाम रेण के पीठाधीश महंत आचार्य सज्जनराम महाराज के अलावा कबीरपंथी संप्रदाय की प्रमुख पीठ सद्गुरु भोलाराम महाराज की देवरीधाम के पीठाधीश महंत रमैयादास साहेब समेत कई आश्रमों के साधु-संतों व महंतों का आगमन हुआ.


इस दौरान गांव के गवाड़ से लेकर कार्यक्रम स्थल तक गाजे-बाजे के साथ सभी आचार्यों का रेजा बिछाकर बधावणा किया गया और महिलाओं ने सिर पर मंगल कलश धारण कर हरीकीर्तन करते हुए आचार्य चरणों की अगवानी की गई. इस दौरान समूचा गांव आचार्यों के साथ आद्याचार्यों एवं भगवान के गगनभेदी जयकारों से गूंजा उठा और यहां की समूची आबोहवा ही धर्ममय बन गई. इस दौरान खारिया खंगार समेत आसपास के ग्रामीण इलाकों से सैकड़ों की संख्या में दादूपंथी, रामस्नेही व कबीरपंथी श्रद्धालु नर-नारियों का सैलाब सा उमड़ पड़ा और सभी ने एक साथ चार-चार आचार्यचरणों व कई महंतों व संतों के दर्शन कर स्वयं को करतार्थ किया और महाप्रसादी में भी भाग लिया.


कार्यक्रम में भोपालगढ़ प्रधान शांति राजेश जाखड़, खारिया खंगार सरपंच प्रमिला रमेश चौधरी, समाजसेवी जेठाराम कबाणिया, प्रकाश चौधरी, भागीरथ मूंदियाड़ा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे. कार्यक्रम का संचालन जोधपुर रामद्वारा के संत श्रवणराम महाराज ने किया. बरसी महोत्सव में देवरीधाम के उत्तराधिकारी युवाचार्य संत रामदास शास्त्री, रेणधाम के उत्तराधिकारी संत बस्तीराम महाराज व निचली देवरी प्रकटधाम के महंत अमृतदास साहेब समेत कई आश्रमों के साधु-संतों व महंतों ने भी शिरकत कर भजन-कीर्तन व प्रवचन किए.


आशीर्वाद लेने की लगी होड़
चार आचार्य चरणों के आगमन पर श्रद्धालुओं में उत्साह देखा गया. इस दौरान श्रद्धालुओं ने आचार्य चरणों के चरण स्पर्श किये व आशीर्वाद लेने के लिए श्रद्धालु महिला पुरुषों व युवाओं एव बच्चों की होड़ सी लगी रही.