नाड़सर के चार भामाशाह जिला स्तर पर सम्मानित, सरकारी स्कूल के विकास में था योगदान
भोपालगढ़ उपखंड क्षेत्र की नाड़सर ग्राम पंचायत के चार भामाशाहों को राजस्थान सरकार के शिक्षा विभाग की ओर से जिला स्तरीय समारोह में सम्मानित किया और गांव के सरकारी स्कूल के शैक्षणिक व भौतिक विकास में सहयोग करने के उपलक्ष में `शिक्षा श्री` के सम्मान से भी सम्मानित किया गया.
जोधपुर: भोपालगढ़ उपखंड क्षेत्र की नाड़सर ग्राम पंचायत के चार भामाशाहों को राजस्थान सरकार के शिक्षा विभाग की ओर से जिला स्तरीय समारोह में सम्मानित किया और गांव के सरकारी स्कूल के शैक्षणिक व भौतिक विकास में सहयोग करने के उपलक्ष में "शिक्षा श्री" के सम्मान से भी सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में भोपालगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र से केवल नाड़सर के ही भामाशाहों को यह सम्मान मिला है. नाडसर गांव के 4 भामाशाहो को शिक्षा श्री से नवाजे जाने पर ग्रामीणों ने खुशी जताई व भामाशाहो को दुरभाष पर धन्यवाद ज्ञापित किया.
सामाजिक कार्यकर्ता कालूराम कुड़िया ने बताया कि भोपालगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नाड़सर में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने एवं बच्चों को सुचारू शिक्षा सुलभ करवाने के लिए विद्यालय में आवश्यक भौतिक संसाधन उपलब्ध करवाने तथा विविध प्रकार से विद्यालय विकास में उत्कृष्ट सहयोग करने वाले नाड़सर गांव के एक साथ चार भामाशाहों भोपालगढ़ पंचायत समिति सदस्य विमला महेंद्र जलवानिया, नाड़सर सरपंच रामभरोसी रामप्रकाश जलवानिया, पूर्व सरपंच प्रकाशचंद लोढ़ा एवं युवा ठेकेदार रामनिवास जलवानिया को शिक्षा विभाग ने भामाशाह के रूप में सम्मानित किया गया.
इस दौरान जोधपुर के महावीर पब्लिक स्कूल में शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित भामाशाह सम्मान समारोह में शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक प्रेमचंद सांखला, समाजसेवी जसवंतसिंह कच्छावाहा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा भल्लूराम खीचड़ व जिला शिक्षा अधिकारी जोधपुर ने नाड़सर के इन चारों भामाशाहों को "शिक्षा श्री" के सम्मान से सम्मानित किया. पूर्व सरपंच पीसी लोढ़ा ने बताया कि राउमावि नाड़सर की पूर्व प्रधानाचार्य एवं प्रेरक सीमा कुल्हार की प्रेरणा से सत्र 2019-20 में पूर्व सरपंच प्रकाशचंद लोढ़ा ने चार लाख रुपए की लागत से बड़े व छोटे गेट का निर्माण करवाया. वहीं सत्र 2020-21 में सरपंच रामभरोसी जलवानिया ने एक लाख पचास हजार रुपए की लागत से संपूर्ण विद्यालय का रंग-रोगन एवं अन्य भौतिक संसाधन व सुविधाएं जुटाने में आर्थिक सहयोग किया.
ज्ञात रहे कि नाड़सर ग्राम पंचायत के ये चारों भामाशाह संपूर्ण जोधपुर जिले में ऐसे भामाशाह हैं, जो कि एक ही ग्राम पंचायत से एक साथ सम्मानित हुए हैं. वहीं भोपालगढ़ ब्लॉक स्तर पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नाड़सर ही एकमात्र ऐसा विद्यालय रहा, जहां के चार भामाशाहों को राजस्थान सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा "शिक्षा श्री" की उपाधि से सम्मानित किया गया है.