Lohawat: लोहावट थाना पुलिस स्कूलों के गेट और केबल चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश करते हुए गैंग के सरगना डेरियों की ढ़ाणी निवासी सतार खां को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिला पुलिस अधीक्षक, जोधपुर ग्रामीण अनिल कयाल ने बताया कि पिछले दिनों लोहावट पुलिस थाने में स्कूलों के गेट चोरी होने की शिकायत प्राप्त हुई थी. तीनों सरकारी स्कूलों के मुख्य लोहे के गेट 1 अप्रैल की रात्रि में कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गए. जिस पर वांछित अपराधियों की धरपकड़ कर उक्त घटनाओं के पर्दाफाश करने हेतु अरूण माचिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी के सुपरविजन में वृताधिकारी वृत लोहावट पारस सोनी के निर्देशन में केशाराम थानाधिकारी पुलिस थाना लोहावट के नेतृत्व में थाना की गठित टीम की गयी. 


इस टीम द्वारा अपनी योग्यतानुसार मुखबिर सूचना, तकनीकी संसाधनों और आसूचना का उपयोग कर थाना फलोदी में इसी तरह की घटना कारित होने पर संदिग्धों पर नजर रख कर त्वरित कार्यवाही करते हुए चोर गैंग के सरगना सतार खां पुत्र अहमद खां जाति मुसलमान उम्र 35 वर्ष निवासी डेरियों की ढाणी पुलिस थाना लोहावट को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने एक दर्जन से अधिक ऐसी चोरी की वारदातो को अंजाम देना स्वीकार किया है.


उक्त चोरी की वारदातें करना किया स्वीकार
1. पीलवा व दयाकौर के बीच सरकारी ट्यूबवेल की केबल चोरी की.
2. फलोदी कस्बा के पास झील पर बने लोहे के गेट चोरी.
3. होपारडी गांव के पास तीन खेतो के लोहे के गेट चोरी.
4. छीला गांव के पास सरकारी ट्यूबवेल की कैबिल चोरी.
5. जालोडा गांव से मौखेरी रोड पर ट्यूबवेल से कैबिल चोरी
6. भोजाकौर गांव के पास सरकारी ट्यूबवेल से केबल चोरी
7. मगरा सरकारी स्कूल का लोहे का गेट चोरी
8. मगरा मेघवालो की ढाणी सरकारी स्कूल का लोहे का गेट चोरी
9. रावतनगर रामसागर की सरकारी स्कूल का लोहे का गेट चोरी
10. कुशलावा व भोजाकौर के बिच सरकारी ट्यूबवेल की केबल चोरी
11. मौखेरी से जालोडा की तरफ दो ट्यूबवेल की केबल चोरी
12. पीलवा से देचू के बिच रोड के पास रावतनगर सरकारी ट्यूबवेल की केबल चोरी


पुलिस टीम में ये लोग रहे शामिल
उक्त वान्छित अपराधी को दस्तयाब कर गिरफ्तार करने में थानाधिकारी पुलिस थाना लोहावट केशाराम, स.उ.नि. राधाकृष्ण, कानि. सुरेश पूनिया, सदामाराम, तुलछाराम की मुख्य भुमिका रही, जिनको हौसला अफजाई हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है.


यह भी पढे़ंदोस्त की पत्नी को परेशान देखना युवक को पड़ा भारी, जान देकर चुकानी पड़ी कीमत, आरोपी गिरफ्तार


यह भी पढे़ं- शादी से पहले लड़कियों के बारे में लड़के जरूर जान लें ये बातें, वरना पछताते फिरेंगे लड़के


अपने जिले की खबर देखने के लिए यहां क्लिक करें