Jodhpur: सीकर जिले के खंडेला निवासी अधिवक्ता हंसराज मावलिया के एसडीएम और अन्य से प्रताड़ित होकर आत्मदाह करने के मामले में जोधपुर में भी वकीलों ने एडीएम को सरकार के नाम ज्ञापन सौंपकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई कर पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद की मांग की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजस्थान हाई कोर्ट एडवोकेटस एसोसिएशन के अध्य्क्ष नाथू सिंह राठौड़ की अगुवानी में वकीलों ने एडीएम को ज्ञापन सौंपकर बताया कि साथी अधिवक्ता अपने खुद के राजस्व के मुकदमे में एसडीएम कोर्ट खंडेला एसडीएम और अन्य व्यक्तियों द्वारा उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है. 


इसी से परेशान होकर अधिवक्ता हंसराज मावलिया ने आत्मदाह किया. वकीलों ने अधिवक्ता के आत्मदाह के लिए एसडीएम खंडेला और अन्य को जिम्मेदार बताते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. 


साथ हीं, सरकार से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहयोग देने की मांग करते हुए समय रहते कार्रवाई नहीं होने पर मांगों को लेकर पूरे प्रदेशभर में विरोध-प्रदर्शन और आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी. 


Reporter-Bhawani Bhati


यह भी पढ़ेंः जोधपुर के BSc नर्सिंग कॉलेज में एवजी परीक्षा देते हुए पकड़ा गया छात्र, लगा भागने


अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें