पुरानी पेंशन स्कीम लागू करना बन सकता है गहलोत का मास्टरस्ट्रोक, सरकारी कर्मचारी गहलोत सरकार से खुश !
गहलोत सरकार ने हाल ही में नवीन पेंशन स्कीम को खत्म करके पुरानी पेंशन स्कीम को वापस बहाल किया है जिसका खूब स्वागत हुआ है.
Lohawat: गहलोत सरकार ने हाल ही में नवीन पेंशन स्कीम को खत्म करके पुरानी पेंशन स्कीम को वापस बहाल किया है जिसका खूब स्वागत हुआ है. इस बीच जोधपुर के लोहावट में शनिवार को मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी देचू और पीईईओ के साथ साथ समस्त कर्मचारियों ने भव्य समारोह आयोजित कर विधायक किशना राम विश्नोई का अभिनंदन किया.
ये भी पढ़ें: प्रशासन गांव के संग अभियान कागजों में सीमित, सूचना पोर्टल से सच्चाई आई सामने
विधायक विश्नोई ने कहा कि काम करने की इच्छा होनी चाहिए. ये हमारे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने करके दिखाया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बहुत बड़ा फैसला लिया है. पूरे देश में सिर्फ राजस्थान और छत्तीसगढ़ में ये योजना लागू हुई है. विधायक ने कहा कि हमने काम करके वोट मांगे हैं भावना पैदा करके नहीं. पेंशन नहीं देकर लंबी लंबी बातों से कुछ नहीं होता है. इस समय कर्मचारियों को सिर्फ तनखा मिलती है तो वो अपनी घरवाली को कहते हैं ध्यान से खर्च करना इतना ही है, लेकिन अभी चिंता नहीं रही. मार्केट में शॉपिंग भी ध्यान से करनी पड़ती है. वो पीएस कोई मामूली फैसला नहीं है.
विधायक ने कहा कि देचू में जल्द ही उपखण्ड कार्यालय की शुरुआत की जाएगी और देचू क्षेत्र में किसान वर्ग आमजन के लिए विकास की कोई कमी नहीं रखी जाएगी. वही विधायक ने देचू ,सेतरावा अस्पताल में नया भवन बनाने देचू में ट्रॉमा सेंटर ,कॉलेज ,अंग्रेजी विद्यालय, पानी ,सड़कों को लेकर कोई समस्या नहीं आएगी. विधायक ने कहा कि मैंने बिना किसी भेदभाव से काम किया है. इस अवसर पर सरपंच भवानी सिंह राठौड़ ने भी संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और लोहावट विधायक विश्नोई की प्रशंसा करते हुए कर्मचारियों को बधाई दी.
ये भी पढ़ें: पानी की किल्लत होगी दूर, डेगाना में 18 नलकूपों को स्वीकृति मिली
समारोह में डिप्टी पारस सोनी ,थानाधिकारी राजेश कुमार विश्नोई, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विजय कुमार परिहार ,अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मोहनलाल देवासी, सहित देचू के सभी अधिकारी कर्मचारी ग्रामीण मौजूद रहे. मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विजय कुमार ने सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया. कार्यक्रम का संचालन रामलाल जयपाल व्याख्याता ने किया. वही पुरानी पेंशन बहाली के लिए गांव ढाणी से दिल्ली तक लड़ने वाले धर्माराम चौधरी ,पुखराज सुथार ,सत्य प्रकाश सेन पुरुस्कृत शिक्षक , शेराराम विश्नोई पुरस्कृत शिक्षक का मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विजय कुमार परिहार ने माला पहनाकर अभिनंदन किया.
रिपोर्टर-अरुण हर्ष