बिलाड़ा: जोधपुर के मालकोसनी गांव में बुजुर्ग महिला घर में सो रही थी, तभी रात को चोर घर में घुसकर महिला को कपड़े से मुंह दबा दिया. दहशत के कारण वृद्धा कपड़ा मुंह से नहीं निकल पाई. गीता देवी के कान तोड़ चोर सोने के टॉप्स ले गया. कान तोड़ने से लहूलुहान हुई वृद्धा के मुंह से काफी देर तक तो आवाज तक नहीं निकली. घर में अकेली रहने वाली वृद्धा ने आज सुबह पड़ोसी को घटनाक्रम बताया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीण व अन्य लोग मौके पर पहुंच कर पुलिस को सूचना दी, सूचना मिलने पर बिलाड़ा थानाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की. हालांकि राजस्थान में पहले भी ऐसे एक दो मामले सामने आ चुके हैं. जहां देर रात घर में सो रहे युवक का मुंह बंद करके कान से सोने की बालियां नोंचकर चोर ले गए थे. इस पूरे मामले में भी घटना का पुराना एंगल ही दिख रहा है. ऐसी घटनाएं क्यों हो रही हैं, इसके पीछे कौन लोग हैं, जो कि मानवता और इंसानियत को चकनाचूर कर रहे हैं. 


घटना के बाद से पड़ोसियों में भी इस मामले को लेकर काफी आक्रोश है. लोगों ने कड़ी कार्रवाई की मांग कि है.


ये भी पढ़ें- Nawan: कुचामन में पेट्रोल पंप पर चोरी की वारदात, सीसीटीवी में सब हुआ कैद, जांच शुरू