Jodhpur: दहेज के दानवों ने एक मासूम को जहर देकर मारने के मामले में पुलिस की निष्क्रियता से के कारण आज चारण समाज के लोगों ने जोधपुर में एक रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया. जोधपुर सरदारपुरा विधानसभा इलाके के नागोरी गेट स्थित चारण छात्रावास से निकली रैली विभिन्न मार्गों से होते हुए आईजी रेंज कार्यालय तक पहुंची, जहां मामले में निष्पक्ष जांच को लेकर समाज के लोगों ने रेंज आईजी पी रामजी को एक ज्ञापन सौंपा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल गत 5 मार्च को बालोतरा थाना क्षेत्र में नव विवाहिता प्रतिभा चारण की मौत के बाद उचित कार्रवाई नहीं करने से चारण समाज में रोष व्याप्त है. चारण समाज की सामाजिक कार्यकर्ता कुसुम चारण का कहना है कि समाज की एक होनहार कन्या प्रतिमा चारण की दहेज के लिए जहर देकर हत्या कर दी गई, जिसकी सूचना मृतका ने जहर सेवन के पश्चात अपनी बहन को मोबाइल पर दी और बताया कि उसके खाने में कुछ मिला दिया गया है और उसकी तबीयत खराब हो रही है और उल्टियां हो रही हैं. 


यह भी पढे़ंः बहन की लव मैरिज की शिकार हुई 8वीं की बच्ची, जीजा कमरे में ले जाकर करता था हैवानियत की हदें पार


जानकारी के अनुसार, इससे पहले भी मृतका के साथ ससुराल वालों द्वारा अत्याचार किया जाता रहा था. घटना इतने दिन बाद भी अभी किसी भी दोषी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. इससे समाज में आक्रोश का माहौल है. 


इसको लेकर समाज के लोगों ने आज आईजी रेंज को ज्ञापन सौपकर पुलिस की निष्पक्ष छवि को बरकरार रखते हुए इस घटना में जो दोषी है, उन्हें तुरंत गिरफ्तार किए जाने की मांग की गई है, जिससे मृतका की आत्मा को शांति मिल सके. परिजनों और समाज में न्याय के सिद्धांत के प्रति विश्वास कायम रह सकें.  


मृतका के चाचा यशवंत देथा ने बताया कि उनकी भतीजी का विवाह 10 माह पहले धूमधाम से किया गया लेकिन दहेज को लेकर ससुराल पक्ष उसे लगातार प्रताड़ित कर रहा था. मृतका ने खुद फोन कर उसे जहर देने की आशंका व्यक्त की थी और उसकी जहर के सेवन से मौत हुई है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है. ऐसे में पीड़ित परिवार सहित मृतका की आत्मा को शांति नहीं मिल सकती. वहीं, आज ज्ञापन सौंपकर समाज के लोगों ने त्वरित न्याय दिलाने के लिए निष्पक्ष जांच की मांग की है. 


Reporter- Bhawani Bhati