Lohawat: राजस्थान के लोहावट ब्लॉक के पल्ली में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक ओमप्रकाश विश्नोई को शिक्षक दिवस पर राज्य स्तर पर सम्मानित किए जाने के बाद लोहावट आगमन पर विभिन्न शिक्षक संगठनों की ओर से उनका भव्य स्वागत किया गया. लोहावट विशनावास पंचायत के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के अधिकारियों और विभिन्न शिक्षक संगठनों और साथियों द्वारा ओमप्रकाश विशनोई का साफा और माला पहनाकर स्वागत किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढे़ं- लोहावट पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लॉरेंस के गुर्गे सहित दो गिरफ्तार


गौरतलब है कि पल्ली निवासी ओमप्रकाश विशनोई लोहावट ब्लॉक के प्रथम शिक्षक है जो राज्य स्तर पर सम्मानित हुए है. उन्हें शैक्षणिक और अशैक्षणिक गतिविधियों में उल्लेखनीय योगदान देने और विद्यालय समय के अतिरिक्त समय दें. विद्यर्थियों को तैयारी करवाने का आदर्श प्रस्तुत करने पर इस सम्मान से नवाजा गया है. इस दौरान कार्यक्रम में सीबीईओं केसुराम विश्नोई, एसीबीईओ जयप्रकाश विश्नोई, प्रधानाचार्य महेश पाबूसर, जगदीश भादू, राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के जिलाध्यक्ष कैलाशचन्द्र ढाका, शिक्षक नेता पुखराज ढाका सहित कई शिक्षक उपस्थित रहें.


जयपुर की खबरों के लिए क्लिक करें


Aaj Ka Rashifal : मेष को प्यार में मिलेगा धोखा, तुला बॉस से बहस ना करें