Lohawat: पुलिस के लिए छोटी-छोटी चोरियों के मामले में चोर तक पहुंचना मुश्किल भरा होता है, लेकिन लोहावट क्षेत्र के पीलवा गांव के निकट 20 मई रात्रि में एक खेत में कॉपर केबल और फव्वारों पर लगने वाली पित्तल का सामान (चिड़िया) को चोर चोरी करने में तो सफल रहा, लेकिन भागमभाग के दौरान अपना राज वहीं छोड़ गया, जिसके आधार पर पुलिस ने चोर का पता लगाकर उसको गिरफ्तार कर लिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें- सरकारी सेवा का ऐसा जुनून, 7 साल में 10 नौकरियां, अब रास आयी थानेदारी


लोहावट थानाधिकारी केसाराम बांता ने बताया कि पीलवा निवासी पप्पुसिंह पुत्र किशोरसिंह द्वारा खेत में कॉपर केबल और फव्वारों पर लगने वाली पित्तल की नोक के चोरी के दर्ज मामले में एएसआई राधाकृष्ण के नेतृत्व टीम गठित कर चोर की तलाश प्रारम्भ की, जिसमें मुखबिर से इतला मिली कि चोरी का आरोपी मनोहरलाल पुत्र जुगताराम जाट निवासी रुपाणा-जैताणा को घर से दस्तयाब किया. पूछताछ में उसने चोरी करना स्वीकार किया. न्यायालय के आदेश पर दो दिन के रिमांड पर भेजा. उसकी निशानदेही पर चोरी का सामान भी बरामद कर लिया है.


भागमभाग में गिरा मोबाइल, उससे खुल गया राज-एएसआई राधाकृष्ण ने बताया कि आरोपी ने वारदात को अंजाम देने के बाद गेट की तरफ भागा. गेट के पास ही उसने मोटरसाइकिल खड़ी की थी. गेट से निकलते समय भागमभाग में वह नीचे गिर गया, जिससे उसका मोबाइल और एक जूता वहीं गिर गया. मोबाइल मिलने पर उसकी जानकारी निकाली, जिसमें मनोहर लाल निवासी रुपाणा-जैताणा होना पाया गया.


यह था मामला-लोहावट पुलिस थाना में 21 मई को पप्पुसिंह निवासी पीलवा ने रिपोर्ट दी थी कि उसके पीलवा के निकट एक खेत पर कृषि इजारें पर ले रखा है. 20 मई को वह और उसका भाई शाम करीब 6 बजे खेत पर गए तो एक व्यक्ति कॉपर केबल और फव्वारे पर लगी पित्तल की नोक (चिड़िया) चोरी करके गेट की तरफ भागा. गेट के पास उसकी बाइक खड़ी थी. गेट से निकलते समय वह व्यक्ति नीचे गिर गया और जिसका एक जूता और मोबाइल भी नीचे गिर गया. केबल और फव्वारा की सामग्री लेकर वह व्यक्ति बाइक से देचू की तरफ भाग गया.


Reporter: Arun Harsh