Luni: जिले के लूणी क्षेत्र के रोहिचा गांव में पत्नी को लेने अपने ससुराल पहुंचे पति की जमकर धुनाई की गई. पत्नी को लाने के लिए पति अपने दोस्तों को लेकर गया था, वहीं पत्नी के पीहर पक्ष के लोगों से पहले तकरार हुई और फिर गांव वालों ने घेर कर युवकों को जमकर पीट दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मारपीट में लहूलुहान हुए दो युवकों को गांव के बड़े बुजुर्गों ने बचाया. बाद में लूणी पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची, पुलिस का कहना है कि संबंधों में चल रही खींचतान के बाद हुई समझौता वार्ता के दौरान झगड़ा बढ़ गया और मारपीट शुरू हो गई. पुलिस ने बताया कि रोहिचां गांव के हेमाराम सारण के एक बेटे व बेटी का रिश्ता आटा-साटा में जोधपुर के पास जाजीवाल कलां गांव में हुआ था.


यह भी पढ़ें-सोशल मीडिया की दोस्ती में गंवानी पड़ी जान, लड़की को पत्थर से कुचलकर भागा गुजरात


कुछ समय से दोनों परिवारों के बीच रिश्तों में तल्खी आ गई थी. इसके बाद से तनातनी चल रही थी. जाजीवाल कंला से कुछ लोग रिश्ते का छुटकारा करने के लिए बातचीत करने रोहिचा गांव आए थे. इस दौरान दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर तकरार हो गई, बात धीरे-धीरे मारपीट तक जा पहुंची. गांव के लोगों ने जाजीवाल से आए चार लोगों के साथ जमकर मारपीट की. उन्हें काफी चोटें आईं, पुलिस का कहना है कि अभी तक किसी पक्ष ने मामला दर्ज नहीं कराया है.


झगड़े की सूचना मिलने पर वे मौके पर पहुंचे थे. मामले की जांच की जा रही है. ग्रामीणों का कहना है कि हेमाराम सारण अपनी बेटी को ससुराल नहीं भेजना चाहता. बुधवार को बेटी का पति अपने दोस्तों को साथ लेकर अपनी पत्नी को लेने पहुंच गया. वह जबरन अपनी पत्नी को साथ ले जाना चाहता था. पत्नी के परिजनों ने इसका विरोध किया. इसे लेकर मामले ने तूल पकड़ लिया, इसके बाद ग्रामीणों ने युवक व उसके दोस्तों की जमकर धुनाई कर दी. वहीं दो युवकों को ज्यादा चोट आई और वे खुन से लहूलुहान हो गए. बाद में एक पूर्व सरपंच ने बीच बचाव कर युवकों को ग्रामीणों से छुड़ाया.


अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें