Osian News : जोधपुर के ओसियां के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिंवरों की ढाणी सिरमण्डी में भामाशाह अचलाराम सिंवर की तरफ से पानी की प्याऊ बनवाने पर शिक्षा विभाग की तरफ से जिला स्तर पर "शिक्षा श्री सम्मान" सम्मानित किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विद्यालय के कार्यवाहक पीईईओ भोपालराम भाकर ने बताया कि विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक भोमाराम सिंवर की प्रेरणा से भामाशाह अचलाराम पुत्र पूनाराम सिंवर द्वारा मुख्यालय स्थित विद्यालय में 5 लाख 21 हजार की लागत से माध्यमिक भाग व प्राथमिक भाग में अलग-अलग पानी की प्याऊ बनाकर बच्चों के पानी पीने के लिए विद्यालय को समर्पित की.


जिला स्तर पर जोधपुर में आयोजित भामाशाह सम्मान समारोह में भामाशाह अचलाराम सिंवर को संयुक्त निदेशक प्रेमचंद सांखला, वरिष्ठ समाजसेवी जसवंतसिंह कच्छावाह और मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी भल्लूराम खीचङ ने साफा पहनाकर, श्रीफल भेंट कर व स्मृति चिन्ह देकर "शिक्षा श्री सम्मान" सम्मानित किया.


भामाशाह अचलाराम सिंवर सामाजिक कार्यक्रमों में भी अग्रणी भूमिका निभाते हैं. साथ ही प्रेरक के रूप में विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक भोमाराम सिंवर का भी सम्मान किया गया. भामाशाह अचलाराम सिंवर को जिला स्तर पर सम्मानित किए जाने पर सिरमण्डी सरपंच हनुमानराम विश्नोई, पंसस गीता अशोक विश्नोई, पुरखाराम हिम्मताणी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य रामूराम गोदारा, जोगाराम सिंवर, राजूराम सिंवर, डा राजूराम बाल्याण, साबूराम मेघवाल, पांचाराम बांगङवा आदि ग्रामीणों ने खुशी जाहिर की. 


Dungppur News : डिलीवरी बॉय से गन की नोक पर 10 हजार और मोबाइल की लूट