Jodhpur: जोधपुर विद्युत वितरण निगम जिला वर्त जोधपुर के अधीक्षण अभियंता जोधपुर डिस्कॉम श्रमिक संघ की मांगों को लेकर वार्ता के बाद आगामी दिनों में होने वाला अनिश्चितकालीन धरना स्थगित कर दिया गया. अधीक्षण अभियंता डिस्कॉम ने पुराना बिजलीघर स्थित अधीक्षण अभियंता कार्यालय मे निगम प्रसाशन और डिस्कॉम श्रमिक संघ के बीच वार्ता की. पूर्व के विभिन्न मांग पत्रों मे कुल 21 मांगो पर विस्तृत चर्चा कर उन्हें उचित कार्रवाई का अश्वशन दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस दौरान बैठक में तकनीकी कर्मचारियों का प्रमोशन, ओवर टाइम, यात्रा भत्ता, उपार्जित अवकाश भत्ता, वेतन और कन्वेन्स अलाउंस समय पर देना. सुरक्षा उपकरण, विधुत उपचोकिया पर रौशनी पानी और सुविधाए, जर्जर भवन निर्माण, तकनीकी कर्मचारियों की ट्रेनिंग आनलाइन के बजाय आफलाइन करवाने, एफआरटी की धांधली को लेकर विस्तृत चर्चा हुई.


डिस्काम प्रसाशन को श्रमिक संघ के जिलाध्यक्ष द्वारा 5 दिसंबर को अनिश्चित कालीन धरने का नोटिस दिया गया था, जो वार्ता के बाद स्थगित किया गया. वार्ता मे जिलाध्यक्ष करनसिंह राजपुरोहित के साथ राजस्थान विधुत श्रमिक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र सांखला, जिला उपाध्यक्ष पुखराज सिंह विश्नोई, जिला मीडिया प्रभारी जितेन्द्र जाखड़, पीपाड़ शाखा अध्यक्ष अशोक गौड़, फलोदी शहर अध्यक्ष सवाई सिंह भाटी की अगुवाई में सकारात्म वार्ता हुई.


Reporter- Bhawani bhati


यह भी पढ़ें- Bikaner: बीकानेर कृषि उपज मंडी में व्यापारी ने मारा थप्पड़ तो टंकी पर चढ़ा किसान