Osian News: शिक्षा विभाग के जरिए  66वीं जिला स्तरीय विद्यालयी वॉलीबॉल प्रतियोगिता 17 और 19 आयुवर्ग का आगाज पण्डितजी की ढाणी कस्बे की सीनियर सेकंडरी स्कूल में हुआ.  प्रतियोगिता में 17 आयुवर्ग की 41 टीमें व 19 आयुवर्ग की 48 टीमों के कुल 1068 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. प्रतियोगिता के शुभारंभ समारोह में राजस्थान स्पोर्ट्स कौंसिल के सदस्य प्रकाश बेनिवाल, राजस्थान शारिरीक शिक्षक संघ प्रदेश अध्यक्ष हापुराम चौधरी, पुलिस उपाधीक्षक नूर मोहम्मद, लोहावट अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जेपी बिश्नोई, राजस्थान युवा बोर्ड पूर्व सदस्य विनोद जाखड़ सहित अतिथियों की मौजूदगी में दीप प्रज्ज्वलन करने के साथ ही खिलाडियों द्वारा मार्च पास्ट निकाला गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 डिप्टी नूर मोहम्मद ने खिलाड़ियों को मोटिवेशनल टिप्स देते हुए सच्ची खेल भावना के साथ राष्ट्र निर्माण में आगे आने की प्रेरणा दी. शिक्षा अधिकारी जेपी बिश्नोई ने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिताओं से ग्रामीण उत्कृष्ट खिलाड़ियों को प्रदर्शन का प्लेटफॉर्म मिलता हैं. स्पोर्ट्स कौंसिल के सदस्य प्रकाश बेनीवाल ने भी विचार व्यक्त करते हुए खिलाड़ियों से बिना किसी द्वेष भाव के साथ सच्ची खेल भावना से खेलने का आह्वान किया. पीटीआई शिक्षक के संघ प्रदेश अध्यक्ष हापुराम चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार की खेल व खिलाडियों की महती योजना जिसमें खिलाडियों को 2 प्रतिशत आरक्षण के साथ सीधी भर्ती प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर ध्यानचंद स्टेडियम का निर्माण, संभाग मुख्यालय पर मॉडल स्पोर्ट्स स्कूल एंव खिलाडियों को पुरुस्कार राशि बढ़ोतरी के साथ दी जा रही है. 


ग्रामीण ओलम्पिक खेलों के द्वारा खिलाडियों को आगे बढ़ने के अवसर मिल रहे है. अतिथियों द्वारा ध्वजारोहण के साथ प्रतियोगिता का विधिवत रूप से आगाज हुआ. पुलिस उपअधीक्षक नूर मोहम्मद द्वारा खिलाड़ियों को निष्ठापूर्वक सच्ची क्रीड़ा भावना से खेलने की शपथ दिलाई. जिलास्तरीय टूर्नामेंट के आयोजक तरूण स्कूल के डायरेक्टर हनुमानसिंह भाकर ने स्वागत उद्बोधन से खिलाडियों व प्रभारियों का हौंसला आफजाई किया. आयोजन में शिक्षा के 48 शारीरिक शिक्षक नियुक्त किये गये है. 


इस अवसर पर भाखरो की ढाणी पीईईओ श्रवण बिश्नोई, सरपंच प्रतिनिधि करनाराम भींचर, बेठवासिया जीएसएस अध्यक्ष पदमाराम जाखड़, महाराज गजसिंह शिक्षण संस्थान उपाध्यक्ष मेघसिंह उदावत, प्रगति स्कूल निदेशक सहीराम बिश्नोई, तरूण स्कूल के निदेशक हनुमानसिंह भाकर, प्रधानाचार्य प्रेमसिंह सोलंकी, सह निदेशक भियांराम पूनिया, शारीरिक शिक्षक विक्रमसिंह गिंगाला सहित ग्रामीण व सैंकड़ों खिलाड़ी मौजूद रहे.


वॉलीबाल मुकाबलों में दिखाया दमखम
जिलास्तरीय प्रतियोगिता के पहले दिन वॉलीबाल मुकाबलों में दमखम दिखाया. 17 आयुवर्ग के उद्घाटन के मुकाबले में विनायकपुरा ने जुड़ को, मंगल बाल बेलवा ने पिपाड़सिटी, धोलिया ने खेड़ी चारणान, सोवनिया ने नालंदा बोरुंदा को हराया. वहीं 19 वर्ष में ठाढ़िया ने नारवा, रामसागर बेरा ने पड़ासला, पूनासर ने डांवरा को परास्त किया. प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 9 नवम्बर को होगा.


ये भी पढ़ें- बीकानेर: ऑपरेशन मुस्कान 5वां सीजन शुरू, 64 बच्चों को तलाशने के लिए करेगी ये काम