Jodhpur: जोधपुर के भोपालगढ़ में भावी-खींवसर स्टेट हाइवे पर स्थित रतकुड़िया व मंगेरिया टोल बूथों पर टोल फ्री करने की मांग को लेकर आरएलपी कार्यकर्ताओ ने एसडीएम ताराचंद वेकेंट को ज्ञापन सौंपा. रतकुड़िया व मंगेरिया टोल बूथों पर 10 किलोमीटर परिधि क्षेत्र के गांवों को टोल फ्री करने की मांग के लेकर ज्ञापन सौंपा गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आरएलपी नेता बबलू पारासरीया व भोमसिंह तांबड़िया की अगुवाई में ज्ञापन सौंपकर कार्यकर्ताओ ने मांगकी साथ ही मांग नहीं मानने पर आंदोलन की चेतावनी दी. इस मामले को लेकर टोल कम्पनी के कार्मिकों को अवगत कराया गया, पर कम्पनी कार्मिकों का टोल में छूट नहीं दी जा रही है, जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है.


खबरें और भी हैं...


'अब बावरा हुआ मन' गाने पर वॉक करती नजर आई अतहर आमिर खान की बेगम महरीन काजी, देखें वीडियो


Railway Recruitment 2022 : राजस्थान के 10वीं पास युवाओं को रेलवे में मिलेगी नौकरी, 24 साल तक के युवा ही करें आवेदन


Rajasthan IAS Transfer List: सरकार ने दिया आईएएस कपल्स को दिवाली गिफ्ट, अब टीना डाबी और प्रदीप गवांडे की दूरियां कम