Jodhpur Vidhan Sabha Chunav Result 2023:  राजस्थान में विधासभा चुनाव के परिणाम जल्द ही आने वाले हैं, काउंटिंग का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. ऐसे में कौन जितेगा और कौन हारेगा ये एक महत्वपूर्ण सवाल है. आपको बता दें कि जोधपुर शहर सीट पर कुल 1 लाख 99 हजार 577 मतदाता हैं. जिसमें 1 लाख 730 पुरूष, 98 हजार 830 महिला और 17 थर्ड जेंडर मतदाता हैं.

 

अब खास बात ये है कि यहां 2023 में जोधपुर शहरी विधानसभा सीट से बीजेपी-कांग्रेस समेत कई दलों के कैंडिडेट्स ने मैदान में ताल ठोकी है. 

सुनीता चौधरी-बसपा,मनीषा पंवार-कांग्रेस,अतुल भंसाली-भाजपा,डॉ. अजय त्रिवेदी-आरएलपी,रोहित कुमार जोशी-आम आदमी पार्टी से कैंडिडेट्स हैं. 

बता दें कि यहां कुल मतदाता 19957 हैं. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में 65.57 प्रतिशत मतदान हुआ है. पूर्व के चुनाव से 1.73 प्रतिशत ज्यादा वोटिंग हुई है.

 

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 में मनीषा पंवार जोधपुर शहरी विधानसभा सीट से कांग्रेस की प्रत्याशी थी.इन्हे 64172 मत मिले थे. मनीषा ने बीजेपी के कैंडिडेटस अतुल भंसाली को मात देकर इस सीट से जीत दर्ज की थी. अतुल भंसाली को 58323 वोट मिले थे. हालांकि हार जीत का अंतर ज्यादा नहीं थी.

 

बता दें कि जोधपुर सीएम अशोक गहलोत का गढ़ है. यहां हमेशा से कांग्रेस समते गहलोत का प्रभाव रहा है. इस सीट पर  इसलिए बीजेपी की राह आसान नहीं है. लेकिन देखना होगा कि इस क्या 2018 की कसर को बीजेपी पूरी कर पाती है या नहीं.