जोधपुर सिलेंडर ब्लास्ट मामलाः जहां से डोली उठनी थी वहां से उठ गईं अबतक 11 अर्थियां, आखिर कहां हो गई इतनी बड़ी चूक?
जोधपुर सिलेंडर ब्लास्ट मामलाः जोधपुर के शेरगढ़ गांव में एक शादी समारोह के दौरान हुए गैस सिलेंडर के ब्लॉस्ट की घटना ने पूरे राजस्थान को झकझोर कर रख दिया है, जिस घर से बिटिया की डोली उठनी थी, वहां से 11 अर्थियों को उठते देख लोग सिहर उठे हैं. आखिर इतनी बड़ी चूक कैसे हो गई. अब तक मिली जानकारी के अनुसार 11 लोगों कि मौत हो चुकी है. कुछ की हालत गंभीर है. भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचकर हाल जाना.
जोधपुर सिलेंडर ब्लास्ट मामलाः जोधपुर में एक शादी समारोह के दौरान हुए सिलेंडर ब्लॉस्ट से अबतक 11 लोगों कि मौत हो चुकी है. इस घटना के बाद से पूरा राजस्थान सहम सा गया है. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह आज जोधपुर दौरे पर रहे. जोधपुर दौरे के दौरान भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचे.
इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जोधपुर के भूंगरा गांव में गैस सिलेंडर ब्लास्ट त्रासदी भयावह है, जिस तरह से उन्होंने अस्पताल में देखा तो अभी कई लोगों की हालत क्रिटिकल है. हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी हैं, उन्होंने कहा कि इनके बेहतर इलाज को लेकर अस्पताल प्रशासन व परिजनों से बात की,
अगर जरूरत हो तो घायलों को जयपुर या दिल्ली शिफ्ट किया जाए.
Reporter- Bhawani Bhati
ये भी पढ़ें- जोधपुर सिलेंडर ब्लास्ट: विदाई के आंसुओं की जगह बहे मातम के आंसू, जिम्मेदार कौन?