जोधपुर सिलेंडर ब्लास्ट मामलाः जोधपुर में एक शादी समारोह के दौरान हुए सिलेंडर ब्लॉस्ट से अबतक 11 लोगों कि मौत हो चुकी है. इस घटना के बाद से पूरा राजस्थान सहम सा गया है. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह आज जोधपुर दौरे पर रहे. जोधपुर दौरे के दौरान भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने शेरगढ़ गांव में शादी समारोह के दौरान गैस सिलेंडर ब्लास्ट में घायलों और पीड़ित परिवार से मुलाकात की. इस दौरान राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, सूरसागर  विधायक सूर्यकांता व्यास सहित भाजपा जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी भी मौजूद रहे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जोधपुर के भूंगरा गांव में गैस सिलेंडर ब्लास्ट त्रासदी भयावह है, जिस तरह से उन्होंने अस्पताल में देखा तो अभी कई लोगों की हालत क्रिटिकल है. हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी हैं, उन्होंने कहा कि इनके बेहतर इलाज को लेकर अस्पताल प्रशासन व परिजनों से बात की,


अगर जरूरत हो तो घायलों को जयपुर या दिल्ली शिफ्ट किया जाए. लेकिन अस्पताल प्रसाशन और जिला प्रशासन घायलों के इलाज में लगा है. उन्होंने इलाज पर संतोष जताया और कहा कि ऐसी कोई जरूरत नहीं हैं, उन्होने कहा कि हम सब की प्राथमिकता अधिक से अधिक जान को बचाना है. इस घटना से मन बहुत दुखी है, कल केंद्रीय मंन्त्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी यहां पहुंचकर घायलों व परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने भी आर्थिक सहायता के लिए प्रधानमंत्री को अवगत करवाया है.ताकि राहत मिल सके.


Reporter- Bhawani Bhati


ये भी पढ़ें- जोधपुर सिलेंडर ब्लास्ट: विदाई के आंसुओं की जगह बहे मातम के आंसू, जिम्मेदार कौन?​