Jodhpur: मेगा हाइवे पर टला बड़ा हादसा, गैस से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलटा
शेरगढ़ के निकट मेगा हाइवे पर सोमवार सुबह ड्राइवर को नींद की झपकी आने से गैस से भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया.
Jodhpur: राजस्थान के जोधपुर (Jodhpur News) जिले के शेरगढ़ के निकट मेगा हाइवे पर सोमवार सुबह ड्राइवर को नींद की झपकी आने से गैस से भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया. गनीमत रही कि गैस का रिसाव नहीं होने से कोई हादसा नहीं हुआ.
जानकारी के मुताबिक ड्राइवर को नींद की झपकी आने से यह हादसा हुआ और टैंकर अनियंत्रित होकर थोड़ा आगे जाकर पलट गया. जिसके बाद मौके पर पहुंची क्रेन की मदद से टैंकर को सीधा करने की कोशिश की जा रही है. साथ ही फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) को भी मौके पर बुलाया गया है.
यह भी पढ़ें - सिर में धंसी 8 कीलें मरीज के दिमाग तक पहुंची, डॉक्टर ने दी ये चौंका देने वाली जानकारी
पुलिस का कहना है कि देर रात तीन बजे सूचना मिली थी कि कांडला से पंजाब की ओर जा रहा गैस से भरा एक टैंकर मेगा हाइवे पर साई फांटा के पास पेट्रोल पंप के सामने पलट गया है. सूचना पर पुलिस (Jodhpur Police) मौके पर पहुंची लेकिन तब तक लोगों ने टैंकर में फंसे ड्राइवर और क्लीनर को बाहर निकाल लिया था और दोनों को हल्की चोटें भी आईं है.
यह भी पढ़ें - Jodhpur के इस क्षेत्र में आंवले की बंपर पैदावार, किसानों को होगा मुनाफा
एहतियात के तौर पर पुलिस ने यातायात को रोककर पता लगाने की कोशिश की, कि कहीं गैस लीकेज तो नहीं हो रहा है और आश्वस्त होने के बाद ही यातायात शुरू किया गया. साथ ही शेरगढ़ थाना अधिकारी देवेन्द्रसिंह (Devendra Singh) भी मौके पर मौजूद है और मौके पर फायर ब्रिगेड भी मौजूद है. वहीं दो क्रेनों की मदद से टैंकर को सीधा करने का प्रयास किया जा रहा है.