Jodhpur News: 27 तोला सोना और 4 लाख की चोरी का पर्दाफाश, 4 माह बाद आरोपी गिरफ्तार
Jodhpur News: राजस्थान में जोधपुर ग्रामीण जिले के मालियों का बेरा गाजणा माता रोड बेलवा खत्रियान गांव से कुल 27 तोला सोना सहित करीब 4 लाख की चोरी करने वाला शातिर चोर को गिरफ्तार करने मे पुलिस को सफलता हासिल की है.
Jodhpur News: जोधपुर ग्रामीण जिले के मालियों का बेरा गाजणा माता रोड बेलवा खत्रियान गांव से कुल 27 तोला सोना सहित करीब 4 लाख की चोरी करने वाला शातिर चोर को गिरफ्तार करने मे पुलिस को सफलता हासिल की है.
22 नवम्बर 2023 को पुलिस थाना बालेसर में प्रार्थी अशोक कुमार निवासी मालियों का बेरा गाजणा माता रोड बेलवा खत्रियान ने रिपोर्ट पेश कर अपने रहवासी मकान से दिन के दोहपर में कुल 27 तोला सोना सहित 4 लाख की चोरी की घटना होने का विवरण पेश किया, जिस पर प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर प्रकरण दर्ज अनुसंधान किया गया.
थाना हल्का क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों की वारदातों की गंभीरता से लेते हुये जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा गम्भीरता से लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण भोपालसिंह व अति. पुलिस अधीक्षक जयदेव सियाग, वृताधिकारी बालेसर कैलाश कंवर राठौड़ को निर्देश दिये जिस पर थानाधिकारी नरपतदान, साइबर सैल के अमानाराम व डूगरसिंह. के साथ थाना व साइबर टीम गठित कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू की गई.
गठित टीम द्वारा घटनास्थल व आसपास के हल्का क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों एवं तकनीकी डाटाबैस प्राप्त कर मुखबिर तंत्र स्थापित कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू की गई. टीम द्वारा पूर्व में घटित घटनाओं व अपने डाटाबैस के आधार पर कई संदिग्ध को दस्ताब कर पूछताछ की गयी. इन संदिग्ध व्यक्तियों से पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करने के पश्चात् घटनास्थल और थाना क्षेत्र में अपने मुखबीर मामूर किये. इन मुखबीर और तकनीकी डाटाबेस से संदिग्ध ताराराम माली निवासी मालियों का बेरा गाजणा माता रोड बेलवा खत्रियान थाना बालेसर की भूमिका सदिग्ध आयी, जिस पर टीम द्वारा उक्त संदिग्ध व्यक्ति को दस्तयाब कर मनोवैज्ञानिक रूप से पूछताछ की गयी तो घटना करना स्वीकार करने पर उक्त संदिग्ध ताराराम माली निवासी मालियों का बेरा गाजणा माता रोड बेलवा खत्रियान थाना बालेसर को गिरफतार किया गया.