Jodhpur News: बीस साल पहले एक अपराध को छुपाने के लिए दूसरा अपराध किया लेकिन, खून के दाग कभी पीछा नहीं छोड़ते हैं. अपराधी चाहे कितना भी शातिर क्यों ना? आखिर एक ना एक दिन कानून के हाथ उस तक पहुंच ही जाते हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया जोधपुर पूर्व के डांगियावास थाने में. नई दिल्ली में 20 साल पहले अपने ही साले की हत्या करने वाला बालेश कुमार ने अपने गुनाह को छुपाने के लिए परिवार के साथ मिलकर षडयंत्र किया लेकिन अब उसी राज का पर्दाफाश स्वयं ने पुलिस के समक्ष कर दिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

20 साल पहले साल 2004 में नौसेना से रिटायर्ड जवान ने अपने भाई सुन्दरलाल के साथ मिलकर अपने ही साले राजेश कुमार की हत्या कर दी. हत्या करने के बाद बालेश कुमार तो फरार हो गया लेकिन सुन्दरलाल को दिल्ली पुलिस ने पकड़ लिया. हत्या के मामले में अपराध को छिपाने एवं खुद को बचाने के लिए बालेश कुमार ने खुद की मौत की झूठी साजिश रच दी. एक खून को छुपाने के लिए उसने अपने ही ट्रक में दो मजदूरों को जिंदा जला दिया और इसमें एक मृतक की पहचान साजिश रचते हुए खुद के रूप में ही करवा दी. इसमें बालेश कुमार का साथ उसकी पत्नी और पिता ने भी दिया. पिता ने ट्रक में जिंदा जले दो लोगो में से एक की पहचान अपने पुत्र बालेश कुमार के रूप में कर दी. 


यह भी पढ़ें- Aaj Ka Rashifal: मेष-वृष-धनु आज कूटेंगे चांदी, मकर-कुंभ के लिए असफलता का दिन आज, पढ़ें राशिफल


 


बालेश कुमार ने साजिश के तहत अपने परिजनों से दूर जाकर दूसरे नाम से जीवन शुरू कर दिया. उसकी पत्नी ने मृत्यु प्रमाण पत्र प्राप्त कर विधवा के रूप में पेंशन लेनी शुरू कर दी. भाई ने ट्रक का क्लेम प्राप्त कर लिया लेकिन कहते हैं कि कालिख कभी पीछा नही छोड़ती. ऐसा हुआ बालेश कुमार के साथ दिल्ली की क्राइम ब्रांच ने पिछले साल किसी मामले में बालेश कुमार को गिरफ्तार किया तो उसने पुलिस पूछताछ में ना केवल एक गुनाह बल्कि बीस साल पहले किए गए तीन हत्या करना कबूल किया. 


पुलिस भी रह गई दंग
दिल्ली पुलिस बालेश के इन चौकाने वाले इकबाले जुर्म की दास्तान सुनकर दंग रह गई. एक हत्या दिल्ली में और दो हत्या जोधपुर के डांगियावास थाने में होने से दिल्ली पुलिस ने जोधपुर के डांगियावास पुलिस में पत्र भेजकर सूचना दी. पुलिस उपायुक्त पूर्व आलोक श्रीवास्तव ने इस मामले में तत्काल डांगियावास थाने के एसएचओ मनोज कुमार को एफआईआर दर्ज करने के साथ दिल्ली जाकर पूछताछ करने के निर्देश दिए. बालेश ने जोधपुर पुलिस के सामने कबूल किया कि उसने ही बीस साल पहले डांगियावास थाना क्षेत्र में एक ट्रक को जला दिया था, जिसमें दो लोगो को जिंदा जलाया गया. पूछताछ के बाद अब जोधपुर पुलिस जल्द ही उस बालेश को तिहाड़ जेल से प्रोडेक्शन वारंट पर जोधपुर भी लाने वाली है.