CM ashok gehlot in jodhpur:  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार से तीन दिवसीय दौरे पर जोधपुर पहुंचे. जोधपुर एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का स्वागत करने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा । इस दौरान मुख्यमंत्री ने एयरपोर्ट पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं विभिन्न संगठनों के लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को भी सुना।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि इस बार सरकार ने सभी वर्गों को ध्यान में रखकर बजट पेश किया है। इस बजट में किसान, युवा और आम आदमी का खयाल रखा गया। उन्होंने कहा कि  इस बार जो बजट पेश किया है, उसे आने वाले चुनाव में कई पार्टियां अपने मेनिफेस्टो में इसे शामिल करेगी। ऐसा उनका मानना है। चिरंजीवी योजना में  10 लाख से 25 लाख का प्रावधान किया है। इसमें केवल दुर्घटना के लिए 10 लाख का प्रावधान किया है।


 उन्होंने आगे कहा कि आम बिजली उपभोक्ताओं को 100 यूनिट बिजली फ्री देने के साथ ही किसानों को 2000  यूनिट फ्री बिजली की घोषणा कर किसानों को राहत देने का सरकार ने काम किया है। यही नहीं उन्होंने कहा कि बजट में सरकार ने हर वर्ग का ध्यान रखा है । खासकर युवा किसानों गरीबों का इस बजट में सरकार ने ध्यान रखकर यह बजट पेश किया है। उन्होंने कहा कि देश में जिस तरह से अमीर गरीब के बीच में खाई बढ़ती जा रही है ऐसे ही 4 मुद्दों को लेकर राहुल गांधी ने भारत जोड़ो जोड़ो यात्रा की और इसके सार्थक परिणाम भी सामने आएंगे।