Jodhpur News: खेल महोत्सव 2024 का हुआ समापन,जानें किसने मारी बाजी,तो किसको मिला हार का स्वाद
Jodhpur News: जोधपुर के महात्मा गांधी चिकित्सालय की खेल आयोजन समिति ओर से खेल महोत्सव 2024 का आयोजन किया गया.क्रिकेट में विजेता एसएनएमसी डिस्ट्रिक्ट टीम रही और उपविजेता एमडीएम अस्पताल टीम रही.
Jodhpur News:जोधपुर के महात्मा गांधी चिकित्सालय की खेल आयोजन समिति ओर से खेल महोत्सव 2024 का आयोजन किया गया. इस 5 दिवसीय खेल महोत्सव का समापन हुआ.
समापन समारोह के मुख्य अतिथि अतिरिक्त प्राचार्य डॉ राजकुमार राठौड़, महात्मा गांधी चिकित्सालय नर्सिंग अधीक्षक कार्यालय के महिपाल सिंह राठौड़, खेल स्पॉन्सर के रूप में दिनेश जांगू, अनीश शेख, कमलेश बाघराना, अनिल विश्नोई, शारीरिक शिक्षक संघ अध्यक्ष हापू राम चौधरी, अनुसासन समिति से अशोक चौधरी और खेल समिति के अध्यक्ष राजेश विश्नोई रहे.
5 दिवसीय खेल महोत्सव में बेडबिंटन पुरुष में विजेता गोपीकिशन और उप विजेता डॉ भूपत चौधरी, बेडबिंटन महिला में अन्नम्मा और उप विजेता विमला विश्नोई रहे.
इसी तरह कबड्डी पुरुष में विजेता सीएमएचओ टीम ओर उप विजेता उम्मेद अस्पताल रहे. कबड्डी महिला में विजेता उम्मेद अस्पताल और उप विजेता एमडीएम अस्पताल रहे. वहीं 100 मीटर पुरुष दौड़ में क्रम अनुसार प्रथम द्वितीय और तृतीय बरकत अली, सुग्रीव जाटव, अशोक देवासी रहे महिला दौड़ में संगीता विश्नोई, नेहा चौधरी और संगीता कुमारी रहे. वहीं 200 मीटर पुरुष दौड़ में प्रथम द्वितीय और तृतीय क्रम अनुसार बरकत अली, जितेंद्र सिंह, और सुनील चौधरी रहे.
वहीं महिला 200 मीटर दौड़ में नेहा चौधरी, संगीता कुमारी और सुनीता रहे. रस्सा कसी पुरुष में विजेता एमडीएम अस्पताल और उपविजेता सीएमएचओ टीम रही. रस्सा कसी महिला में विजेता महात्मा गांधी चिकित्सालय और उपविजेता एमडीएम अस्पताल रहे. बॉलीवॉल में विजेता सीएमएचओ टीम और उपविजेता एमडीएम टीम रही.
शतरंज में विजेता महात्मा गांधी चिकित्सालय के दीपक शर्मा रहे. क्रिकेट में विजेता एसएनएमसी डिस्ट्रिक्ट टीम रही और उपविजेता एमडीएम अस्पताल टीम रही. मैन ऑफ द सीरीज पियूष रतनू रहे. म्यूजिकल चेयर में विजेता सविंत कंवर और उपविजेता प्रेमलता चौधरी रहे. कल्चरल इवेंट में बेस्ट परफॉर्मेंस अवार्ड मीना कंवर, संध्या गहलोत, पार्वती सैनी, सुनयना चौधरी, मंजू सोनगरा, भरत को मिला.
खेल संयोजक जगदीश जाट ने बताया कि पूरा आयोजन शांति पूर्ण रहा और चाहे डॉक्टर हो या नर्सिंग अधिकारी या अन्य कर्मचारी बढ़ चढ़ कर भाग लिया.
यह भी पढ़ें:Churu News: रतनगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई,अवैध डोडा-पोस्त के साथ दो गिरफ्तार