Jodhpur: प्लेटिनम जुबली वर्ष के तहत जज व अधिवक्ताओं में क्रिकेट मैच, अधिवक्ता इलेवन ने मारी बाजी
Jodhpur news: राजस्थान हाईकोर्ट के प्लेटिनियम जुबली वर्ष के सेलेब्रेशन के तहत शनिवार को जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में हाईकोर्ट जजेज इलेवन बनाम एडवोकेट इलेवन के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया.
Jodhpur news: राजस्थान हाईकोर्ट के प्लेटिनियम जुबली वर्ष के सेलेब्रेशन के तहत शनिवार को जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में हाईकोर्ट जजेज इलेवन बनाम एडवोकेट इलेवन के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस संदीप मेहता के मुख्य आतिथ्य में आयोजित मैच में एडवोकेट इलेवन ने हाईकोर्ट जजेज इलेवन को सात विकेट से पराजीत करते हुए विजेता कप जीता. बार और बैंच के बीच सौहार्द बना रहे इसी भावना से आयोजित मैच में कई रोमांचक पल देखने को मिले.
जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में आयोजित 20-20 क्रिकेट मैच में हाईकोर्ट जजेज इलेवन ने निर्धारित ओवर में 130 बनाए. वही जवाब में उतरी एडवोकेट इलेवन ने तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. पूरे मैच के दौरान रोमांच बना रहा. मैच के दौरान केन्द्र सरकार के डिप्टी सॉलीसिटर जनरल मुकेश राजपुरोहित ने मैच का सीधा प्रसारण किया तो वही जजेज ने भी बीच बीच में उत्साह वर्धन किया. हाईकोर्ट के कार्यवाहक सीजे एमएम श्रीवास्तव के नेतृत्व में जयपुर पीठ व जोधपुर हाईकोर्ट मुख्यपीठ के सभी जजेज मैदान में मौजूद रहे. मैच के समापन के बाद सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस संदीप मेहता व कार्यवाहक सीजे एमएम श्रीवास्तव ने विजेता टीम व उपविजेता टीम को शील्ड प्रदान की.
मैच के मैन ऑफ द मैच अधिवक्ता अजिताभ आचार्य,बेस्ट बॉलर जस्टिस अविनाश झिंगन, बेस्ट बेट्समैन जस्टिस विनित कुमार माथुर को दिया गया. मैच के दौरान जस्टिस विजय विश्नोई,जस्टिस अरूण भंसाली,जस्टिस पंकज भंडारी,जस्टिस डॉ पुष्पेन्द्रसिंह भाटी,जस्टिस दिनेश मेहता,जस्टिस विनित कुमार माथुर,जस्टिस मनोज कुमार गर्ग,जस्टिस इन्द्रजीत सिंह,जस्टिस अविनाश झिंगन,जस्टिस फरजंद अली,जस्टिस सुदेश बंशल,जस्टिस विनोद कुमार भारवानी,जस्टिस मदन गोपाल व्यास,जस्टिस रेखा बोराणा,जस्टिस कुलदीप माथुर,जस्टिस डॉ नुपूर भाटी,जस्टिस राजेन्द्र प्रकाश सोनी,जस्टिस अशोक कुमार जैन,जस्टिस योगेन्द्र कुमार पुरोहित,जस्टिस भुवन गोयल व जस्टिस आशुतोष कुमार मौजूद रहे। इसके साथ ही हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार प्रशासन युधिष्ठिर शर्मा व न्यायिक कर्मचारी मौजूद रहे.
मैच के दौरान राजस्थान हाईकोर्ट लॉयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष आनन्द पुरोहित अपने पदाधिकारियों के साथ राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रतनाराम ठोलिया अपने पदाधिकारियों के साथ मौजूद रहे. मैच में उत्साह वर्धन के साथ अधिवक्ता भी बड़ी संख्या में नजर आए .
यह भी पढ़ें:उत्तराखंड महासभा का उत्तरायणी कौतिक समारोह शुरू, पारंपरिक वेशभूषा में आए लोग