जोधपुर के सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर संवाद में टि्वटर, फेसबुक, और इंस्टाग्राम पर हुई चर्चा
Jodhpur News: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व राज्यसभा सांसद डॉ.सुधांशु त्रिवेदी ने सोशल मीडिया से जुड़े लोगो और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर से मोदी सरकार के 9 वर्ष के कार्यकाल पर विस्तार से विचार जाने और सुझाव लिए.
Jodhpur: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व राज्यसभा सांसद डॉ.सुधांशु त्रिवेदी ने सोशल मीडिया से जुड़े लोगो और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर से मोदी सरकार के 9 वर्ष के कार्यकाल पर विस्तार से विचार जाने और सुझाव लिए. केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की उपयोगिता और महत्व को रेखांकित किया.उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया मोदी सरकार की योजनाओं को जनसामान्य तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा करेगा.
टि्वटर, फेसबुक, यू-ट्यूब और इंस्टाग्राम पर की चर्चा
सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर संवाद कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री शेखावत और डॉ. त्रिवेदी ने टि्वटर, फेसबुक, यू-ट्यूब, इंस्टाग्राम सहित सोशल मीडिया से जुड़े सक्रिय महानुभाव और ब्लॉगर्स से मोदी सरकार के नौ वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों और जनकल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा की. दोनों ने बताया कि आज किस प्रकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को सर्वोच्च बुलंदियों पर पहुंचाया है.
आज भारत के प्रधानमंत्री ग्लोबल लीडर के रूप में पहचान बना चुके हैं.देश का मान-सम्मान समूचे विश्व में बढ़ा रहे हैं.वो दिन दूर नहीं, जब हमारा देश विकसित देशों की कतार में शामिल होगा.उन्होंने बताया कि मोदी सरकार की नीतियों से विकास की रफ्तार चार गुना हो चुकी है.भारत का भविष्य सुनहरा बनने वाला है.सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर केन्द्र सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाएं.
देश की नई शिक्षा नीति पर हुई बात
अपने फॉलोवर्स को भारत में आ रहे सकारात्मक परिवर्तन के विषय में अधिकाधिक जानकारी दें. कार्यक्रम में केन्द्र सरकार की नई शिक्षा नीति, इसे लेकर उच्चस्तरीय प्रयासों, रक्षा क्षेत्र में भारत सरकार के नवाचार समेत अन्य प्रश्न इंफ्लुएंसर ने पूछे, जिनके शेखावत और डॉ. त्रिवेदी ने खुलकर जवाब दिए. उन्होंने बताया कि भारत रक्षा क्षेत्र के उपकरणों और हथियारों के निर्माण में आत्मनिर्भर बन रहा है.
शल मीडिया इंफ्लुएंसर ने अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर राय दी और अपने विचार रखे.सभी इस बात पर सहमत नजर आए कि भारतीय जनता पार्टी विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक संगठन बन चुका है. संगठन का कुनबा विशालकाय हो चुका है और आज भी पार्टी का कार्यकर्ता संगठन की सबसे बड़ी ताकत है.इससे पहले, कार्यक्रम के आरंभ में भाजपा जोधपुर शहर जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सालेचा ने अतिथियों का परिचय देते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा सभी के सामने रखी की.
यह भी पढ़ें...
पुतिन बोले- हमारी पीठ पर छुरा घोंपा, वैगनर ग्रुप ने कहा- रूस को जल्द मिलेगा नया PM