Jodhpur News : जोधपुर नगर निगम को चकमा देकर भागने का मामला जोधपुर में सामने आया है. नगर निगम जोधपुर दक्षिण में राम लीला मैदान में निगम ने जयपुर की एक निजी कम्पनी को करीब 3 करोड 38 लाख रुपए और जीएसटी पर ठेका दिया था. कम्पनी की ओर से मेला मैदान किराए पर लेकर मेला भी लगवाया, लेकिन दो माह बाद भी निगम में पूरे रुपए जमा नही करवाये. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


सूत्रों की माने तो करीब 60 लाख रूपए कम्पनी में बकाया है. ऐसे में मेला पूरे होने के बाद कम्पनी की ओर से नोटिस के बाद भी शेष रकम जमा नही करवाई गई. तो निगम ने कारवाई करते हुए राजस्व अधिकारी एवं अतिक्रमण प्रभारी मेला मैदान पहुंचे ओर वहा से सामान को सीज कर दिया है. कम्पनी की ओर से पैसा जमा नही होने पर वसूली के लिए निगम ने तत्काल कारवाई करते हुए कारवाई की है. 



राजस्व अधिकारी निरंजन चोधरी एवं अतिक्रमण प्रभारी रजनीश बारासा ने बताया कि निगम की ओर से जयपुर की कम्पनी को ठेका दिया गया था. निगम में राशि जमा करवानी थी लेकिन कुछ राशि जमा नही करवाए की वजह से सीज की कारवाई की गई है. निगम ने मेले का सामान व डोम को सीज कर ट्रकों में भरकर निगम कार्यालय भिजवाना शुरू कर दिया है. जब तक निगम की बकाया राशि का भुगतान नही किया जाएगा सामान को रिलिज नही किया जाएगा.



Reporter- Rakesh Kumar Bhardwaj