Rajasthan News: केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत आज जोधपुर पहुंचे. शेखावत ने हरियाणा में हुए मतदान को लेकर कहा कि हरियाणा में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी अपना परचम लहराएगी. उन्होंने कहा कि चुनाव के प्रचार के दौरान जैसा अनुभव किया था कि मतदाताओं का भारी रुझान देखने को मिला. एक बार फिर हरियाणा में नॉनस्टॉप हरियाणा की प्रगति के लिए डबल इंजन की सरकार बनाने के लिए प्रदेश की जनता उत्सुक भी है और मनसा बना चुकी है. शेखावत ने कहा कि मैं पूरे आत्मविश्वास के साथ में कह सकता हूं कि हरियाणा में चमत्कार करते हुए परिणाम आकर के भारतीय जनता पार्टी की एक बार फिर सरकार बनेगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


शेखावत ने कांग्रेस पर कसा तंज
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा भारतीय जनता पार्टी सरकार पर आक्रामक हमले बोलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रति पक्षी पार्टी के अध्यक्ष होने के नाते उनका धर्म है और उनकी नैतिक जिम्मेदारी है. लेकिन मुझे यह लगता है कि अपने हर एक वक्तव्य देने से पहले उनके पिछले 5 साल जब उनकी सरकार थी उसे समय में राजस्थान में किस तरह के हालात थे, किस तरह की परिस्थितियों थी, उसके बारे में एक बार अपने गिरेबान में झांक करके अवश्य देखना चाहिए. 



पेपर लीक मामले को लेकर बोले शेखावत
शेखावत ने कहा कि हम बार-बार कहते थे कि किस तरह से युवाओं के भविष्य के साथ में खिलवाड़ हो रहा है. आरपीएससी और आरपीएससी के नीचे किस तरह से पेपर लीक का नंगा नाच सरकार के नेताओं के प्रेशर में किया जा रहा है. मैं तो डोटासरा जी से सिर्फ इतना ही कहना चाहूंगा कि अभी तो परते उगडनी शुरू हुई है. थोड़े दिन रुक जाइए जब आग नेताओं के कॉलर तक पहुंचेगी, तब मुझे लगता है कि बयान और सुर दोनों बदल जाएंगे. 



रिपोर्टर- राकेश कुमार भारद्वाज


ये भी पढ़ें- मदन राठौड़ की डोटासरा को सलाह, बोले- अपनी पार्टी को संभालें, BJP में ताक-झांक न करें