Jodhpur News: जोधपुर के प्रताप नगर के रहने वाले महेंद्र राठौड़ का शव आखिरकार आज अफ्रीकी देश कांगो से जोधपुर पहुंचा. 19 अक्टूबर से ही लगातार महेंद्र के परिजन उसके शव को कांगो से भारत लाने का प्रयास कर रहे थे. ऐसे में उन्होंने राजस्थान हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. 

 


 

वहीं, केंद्रीय पर्यटन संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी प्रयास किए थे. सभी के प्रयासों से आखिरकार 13 -14 दिन बाद महेंद्र राठौड़ का शव आज जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचा. जहां परिजनों ने उसके शव को श्रद्धांजलि अर्पित कर घर ले गए. बताया जा रहा है कि कांगो में उसके निधन के बाद निजी कंपनी ने शव भारत भेजने से इनकार कर दिया था. लेकिन बाद में परिजनों ने लगातार जनप्रतिनिधियों से व हाई कोर्ट से इसकी मांग की. तब जाकर महेंद्र राठौड़ का शव जोधपुर पहुंच पाया है.