Jodhpur news: केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत आज इंडिगो की फ्लाइट से जयपुर से जोधपुर पहुंचे. एयरपोर्ट पहुंचने पर प्रशासनिक अधिकारियों ने उनकी अगुवाई की. वहीं, भाजपा के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. गजेंद्र सिंह शेखावत अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा की कार्यसमिति बैठक में शिरकत करेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में केंद्रीय मंत्री ने शेखावत ने मंत्री राजेंद्र गुढ़ा को बर्खास्त करने के सवाल पर कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को इस बात का खुलासा करना चाहिए कि राजस्थान में माताएं और बहनों की इज्जत खतरे में है या नहीं.


राजस्थान में सच बोलने वाले व्यक्ति मुख्यमंत्री को बर्दाश्त नहीं हैं, चाहे वह पार्टी का व्यक्ति हो या कोई बाहरी व्यक्ति हो. वहीं, शेखावत ने कहा कि कुछ दिनों बाद अगली गाज कई और विधायकों पर गिरने वाली है.


हाल ही के दिनों में ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा के बयान पर बोले शेखावत मेरी छोटी बहन दिव्या मदेरणा जिसने साहस के साथ में आवाज उठाई थी लेकिन मुझे लगता है कि अगली तलवार अब उसके ऊपर चलने वाली है.


ये भी पढ़ें- Rajasthan: राजस्थान में रोजगार की गारंटी,मिलेगा न्यूनतम मजदूरी का अधिकार