Jodhpur: राजस्थान के जोधपुर संभाग के सबसे बड़े अस्पताल मथुरा दास माथुर में अस्पतालों में होने वाली अपराधिक घटनाएं और मरीज डॉक्टरों के बीच में होने वाले झगड़ों के बाद एक दूसरे की गलती के आरोप लगते हैं, लेकिन अब अस्पताल प्रशासन ने इन पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से पूरे परिसर में 160 से ज्यादा कैमरे लगाकर अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया है. हालांकि अस्पताल में रिटायर्ड फौजी और सुरक्षाकर्मी लगातार ड्यूटी कर सुरक्षा कर रहे हैं, लेकिन अब सीसीटीवी कैमरे लगने के साथ ही अस्पताल प्रशासन ने काफी राहत ली है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अस्पताल सुप्रिडेंट डॉक्टर एम के आसेरी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे लगाने के साथ ही अब अस्पताल में परिजनों की जो चोरी की घटना होती थी उस पर अंकुश लगा है. पहले मोबाइल पर्स ब्लड देने के लिए लपके इन सब घटनाओं पर काफी अंकुश लगा है. वहीं, ट्रॉमा वार्ड में जहां अक्सर मरीज के परिजनों और डॉक्टर के बीच में कई बार नॉक झोंक हो जाती थी, लेकिन अब सीसीटीवी लगने के साथ ही कंट्रोल रूम में बैठा ऑपरेटर तुरंत प्रशासन को सूचित कर देता है, जिससे इन घटनाओं पर भी अंकुश लगा है. 


इसके अलावा वाहन चोरी पर भी काफी अंकुश इन कैमरों की वजह से लगा है. डॉ. एम के आसेरी ने बताया कि अस्पताल में लगे हुए कैमरों का डेटा एक हफ्ते तक सुरक्षित रहता है. वहीं, कैमरों के लगने से अपराधों में काफी कमी आई है


Report: Arun Harsh


यह भी पढ़ें: REET Paper Leak Case में SOG के हाथ लगी दो बड़ी मछलियां, अब होंगे और खुलासे