Jodhpur: MDM अस्पताल में अब राहत, परिसर में लगे हैं 160 कैमरे
जोधपुर संभाग के सबसे बड़े अस्पताल मथुरा दास माथुर में अस्पतालों में होने वाली अपराधिक घटनाएं और मरीज डॉक्टरों के बीच में होने वाले झगड़ों के बाद एक दूसरे की गलती के आरोप लगते हैं, लेकिन अब अस्पताल प्रशासन ने इन पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से पूरे परिसर में 160 से ज्यादा कैमरे लगाकर अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया है.
Jodhpur: राजस्थान के जोधपुर संभाग के सबसे बड़े अस्पताल मथुरा दास माथुर में अस्पतालों में होने वाली अपराधिक घटनाएं और मरीज डॉक्टरों के बीच में होने वाले झगड़ों के बाद एक दूसरे की गलती के आरोप लगते हैं, लेकिन अब अस्पताल प्रशासन ने इन पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से पूरे परिसर में 160 से ज्यादा कैमरे लगाकर अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया है. हालांकि अस्पताल में रिटायर्ड फौजी और सुरक्षाकर्मी लगातार ड्यूटी कर सुरक्षा कर रहे हैं, लेकिन अब सीसीटीवी कैमरे लगने के साथ ही अस्पताल प्रशासन ने काफी राहत ली है.
अस्पताल सुप्रिडेंट डॉक्टर एम के आसेरी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे लगाने के साथ ही अब अस्पताल में परिजनों की जो चोरी की घटना होती थी उस पर अंकुश लगा है. पहले मोबाइल पर्स ब्लड देने के लिए लपके इन सब घटनाओं पर काफी अंकुश लगा है. वहीं, ट्रॉमा वार्ड में जहां अक्सर मरीज के परिजनों और डॉक्टर के बीच में कई बार नॉक झोंक हो जाती थी, लेकिन अब सीसीटीवी लगने के साथ ही कंट्रोल रूम में बैठा ऑपरेटर तुरंत प्रशासन को सूचित कर देता है, जिससे इन घटनाओं पर भी अंकुश लगा है.
इसके अलावा वाहन चोरी पर भी काफी अंकुश इन कैमरों की वजह से लगा है. डॉ. एम के आसेरी ने बताया कि अस्पताल में लगे हुए कैमरों का डेटा एक हफ्ते तक सुरक्षित रहता है. वहीं, कैमरों के लगने से अपराधों में काफी कमी आई है
Report: Arun Harsh
यह भी पढ़ें: REET Paper Leak Case में SOG के हाथ लगी दो बड़ी मछलियां, अब होंगे और खुलासे