जोधपुर: पुलिस ने दो ट्रक में 6 टन से अधिक अवैध डोडा पोस्त किया जब्त,दो आरोपी भी गिरफ्तार
जोधपुर न्यूज: अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की. डीएसटी पश्चिम व राजीव गांधी नगर व झवर थानां पुलिस द्वारा सयुंक्त कार्रवाई की गई.पुलिस ने दो ट्रक में 6 टन से अधिक अवैध डोडा पोस्त जब्त किया है.
Jodhpur: जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ को लेकर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस कमिश्नरेट जिला पश्चिम डीएसटी टीम और राजीव गांधी नगर थाना व झंवर थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए दो ट्रक में भरकर ले जाए जा रहे करीब 6 टन डोडा पोस्ट जब्त कर दोनों ट्रकों को भी जब्त किया है.
पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है. डीसीपी पश्चिम गौरव यादव ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है .
इसी कड़ी में जिला पश्चिम डीएसटी टीम को भारी मात्रा में अवैध डोडा पोस्ट आने की सूचना मिली .इस पर राजीव गांधी नगर थाना और झंवर थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग जगह से दो ट्रकों में भरकर ले जाया जा रहा अवैध डोडा पोस्ट बरामद किया है. पुलिस दोनों ट्रकों से जब्त किया. जब्त डोडा का वजन करीब 6 टन से ज्यादा आंका गया है.
फिलहाल पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनों ट्रक व डोडा पोस्ट को जब्त कर दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. अब पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से डोडा तस्करी कर लाने और जिन तस्करों के पास सप्लाई होने वाला था उनके बारे में भी जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है, लेकिन पिछले 12 घंटों में जिला पश्चिम डीएसटी टीम राजीव गांधी नगर थाना पुलिस व झंवर थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है.
यह भी पढ़ें- महंगाई राहत कैंप में BJP विधायक के हंगामे का एक और Video वायरल, केस दर्ज
यह भी पढ़ें- सीकर पहुंचे सत्यपाल मलिक ने राजे की पैरवी, कहा- CM उम्मीदवार बनी तो BJP के जीत के चांस ज्यादा
ये भी पढ़ें- सीकर पहुंचे सत्यपाल मलिक ने राजे की पैरवी, कहा- CM उम्मीदवार बनी तो BJP के जीत के चांस ज्यादा