Jodhpur News: चार राज्यों की न्यायिक कॉन्फ्रेंस शुरू, न्यायिक विकास और न्यायिक सशक्तिकरण को लेकर चर्चा
Rajasthan News: राजस्थान राज्य न्यायिक अकादमी में आज से दो दिवसीय पश्चिम क्षेत्रीय न्यायिक कॉन्फ्रेंस का शुभारंभ हो रहा है. इस कार्यक्रम में सुप्रीम कोर्ट के तीन न्यायाधीश, 20 से अधिक हाईकोर्ट न्यायाधीश और करीब 80 न्यायिक अधिकारी विभिन्न विषयों पर चर्चा करेंगे.
Jodhpur News: राजस्थान राज्य न्यायिक अकादमी में दो दिवसीय पश्चिम क्षेत्रीय न्यायिक कॉन्फ्रेंस का शुभारंभ सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश पंकज मित्थल, न्यायाधीश संदीप मेहता और न्यायाधीश सतीश चन्द्र शर्मा ने किया. राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश मनिंद्र मोहन श्रीवास्तव एवं वरिष्ठ न्यायाधीश डॉ पुष्पेंद्र सिंह भाटी भी मौजूद रहे. पश्चिम क्षेत्रीय कॉन्फ्रेंस में राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र की न्यायपालिका न्यायिक विषयों पर दो दिन में पांच सत्रों में अलग-अलग टॉपिक पर मंथन करेंगी.
20 से अधिक हाईकोर्ट न्यायाधीश होंगे शामिल
इस कार्यक्रम में सुप्रीम कोर्ट के तीन न्यायाधीश, चारों राज्यों के 20 से अधिक हाईकोर्ट न्यायाधीश और करीब 80 न्यायिक अधिकारी शामिल हो रहे हैं. कॉन्फ्रेंस में कानून और तकनीक के माध्यम से आज के दौर में न्यायिक विकास एवं न्यायिक सशक्तिकरण विषय को लेकर चर्चा होगी. राष्ट्रीय न्यायिक अकादमी, राजस्थान हाईकोर्ट व राजस्थान राज्य न्यायिक अकादमी के संयुक्त तत्वाधान में इसका आयोजन किया जा रहा है.
इन विषयों पर की जाएगी विस्तृत चर्चा
पांच तकनीकी सत्रों में आयोजित इस कॉन्फ्रेंस में चारों राज्यों के हाईकोर्ट न्यायाधीश विचार रखेंगे. इनमें न्यायिक अदालती फैसलों में संवेदनशीलता, तकनीकी विकास, न्यायिक सुशासन बनाम एआई, सक्रियता बनाम न्यायिक सीमा, कम्युनिकेशन स्किल, भाषा एवं कानून, पारदर्शिता व संवैधानिक नैतिकता बनाम सामाजिक नैतिकता जैसे अनेक विषय शामिल होंगे. इसके अलावा चारों राज्यों में हाईकोर्ट व अधीनस्थ न्यायालयों में अपनाए जा रहे नवाचार से संबंधित जानकारियां भी साझा की जाएगी.
रिपोर्टर- राकेश कुमार भारद्वाज
ये भी पढ़ें- आज होगी एमपी सीएम के बेटे की शाही शादी, सीएम भजनलाल समेत ये हस्तियां करेंगी शिरकत..