Jodhpur Crime News: राजस्थान के जोधपुर शहर में कुड़ी भगतासनी सेक्टर 14 से दो दिन पहले रात को एक युवक का अपहरण कर लिया गया. युवक के परिवार को फोन कर अपहरणकर्ताओं ने 11 लाख की फिरौती मांगी. शुक्रवार को सुबह फिर कॉल कर 5 लाख मांगे और मंडोर एरिया में बुलाया. अपहरण की सूचना और मामला सामने आने पर विवेक विहार पुलिस हरकत में आई और जाल बिछाया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 



पुलिस की अलग-अलग टीमों में शुक्रवार रात को मंडोर एरिया से आठ लोगों को दस्तयाब किया. अपहरण में कितने लोग शामिल हैं उनकी पहचान कर गिरफ्तारी की जानी है. विवेक विहार थानाधिकारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि गुढ़ा विश्नोइयान निवासी पोकरराम पुत्र छोगाराम विश्नोई की तरफ से केस दर्ज करवाया गया. इसमें बताया कि 18 जुलाई की रात को उसका पुत्र भवानी सिंह सेक्टर 14 की तरफ गया था. जहां से भोजासर के सुनील आदि लोगों ने अपहरण कर लिया और छोड़ने की एवज में 11 लाख रुपये मांग रहे हैं. 


यह भी पढ़ें- Rajasthan: स्कूल में चाकू लेकर घुसा व्यक्ति, शिक्षकों-विद्यार्थियों पर किया हमला


शुक्रवार को अपहरणकर्ताओं ने फिर कॉल कर कहा कि पांच लाख रुपये लेकर मंडोर आ जाओ. थानाधिकारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि अपहरण का केस दर्ज कर तत्काल पुलिस की टीम का गठन किया गया. बदमाशों के कॉल डिटेल और लोकेशन से तत्काल मंडोर स्थित मनावतों का बेरा क्षेत्र में दबिश दी गई. पुलिस की टीमों ने मौके से आठ लोगों को दस्तयाब करते हुए उनके कब्जे से पांच वाहन भी जप्त किए हैं. 


यह भी पढ़ें-  प्रेमिका के मंगेतर को मारने के लिए प्रेमी ने रचा प्लान,मर्डर करने के लिए....


थानाधिकारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि अपहरण में कितने लोग शामिल रहे इसका पता लगाया जा रहा है. कुछ वहां आए हुए थे उन्हें भी हिरासत में लिया गया है. केस में जिनका इन्वालमेंट होगा उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि अपहृर्त युवक और अपहरणकर्ताओं के बीच में विदेशी मुद्रा, साइबर क्राइम व क्रिप्टो करेंसी को लेकर संभवत विवाद था, उसके बारे में भी पूछताछ की जा रही है. फिलहाल इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं पांच अन्य लोगों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया है.