Bilara: जोधपुर जिले के बिलाड़ा कस्बे में बिलाड़ा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध 150 किलो डोडा पोस्ट के साथ महिला तस्कर को गिरफ्तार किया, पुलिस ने कार में रखे 150 किलो डोडा पोस्ट जब्त किया. कार चालक भाग निकला, पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए टीम गठित कर दिशा-निर्देश दिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण अनिल कयाल ने बताया कि जिला जोधपुर ग्रामीण अवैध मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम और तस्करों-वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत पुलिस थाना बिलाड़ा की टीम द्वारा थाना हल्का क्षेत्र में सिगमा फैक्ट्री के पास में एक लग्जरी कार से 150 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त जब्त कर महिला तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की.


यह भी पढे़ं- पानी की टंकी-दलित छात्र की मौत, कैसे गरमाई सियासत, पढ़ें जालोर से ग्राउंड रिपोर्ट


कार्यवाही पुलिस विवरण
पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण ने बताया कि मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम और तस्करों-वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत जिले के समस्त अधिकारीगण को कार्यवाही करने के निर्देश जारी किये गये थे. जिस पर अति. पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण श्री सुनील के.पंवार और वृताधिकारी वृत बिलाड़ा भूपेन्द्र सिंह शेखावत के निर्देशन में आज पुलिस थाना क्षेत्र बिलाड़ा में थानाधिकारी पुलिस थाना बिलाड़ा श्री बाबूलाल राणा नि. पु. मय टीम द्वारा थाना क्षेत्र अवैध मादक पदार्थ तस्करों की धरपकड़ करने हेतु आसूचना एकत्रित कर मुखबिर आसूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए हल्का क्षेत्र सिगमा फैक्ट्री के पास एक लग्जरी कार से अवैध रूप से अवैध डोडा पोस्त के परिवहन की सूचना पर नाकाबंदी की गई.


अंधेरे और झाड़ियों का फायदा उठाकर फरार हो गया आरोपी
इस दौरान नाकाबंदी संदिग्ध बिना नम्बरी लग्जरी कार आयी, जिसको रूकवाने का प्रयास किया इस वाहन में एक व्यक्ति और एक महिला बैठी दिख रही थी, जो कि पुलिस नाकाबंदी को देखकर भागने लगी. पुलिस द्वारा रात्रि अंधेरे में पीछा कर महिला को दस्तयाब किया परन्तु एक व्यक्ति अंधेरे और झाड़ियों का फायदा उठाकर फरार हो गया. इस पर पुलिस द्वारा वाहन की चेकिंग की गयी तो अन्दर अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त से भरे कट्टे मिले तथा प्रयुक्त लग्जरी वाहन क्रेटा बिना नम्बरी के अन्दर नम्बर प्लेटे बरामद हुयी. इन नम्बर प्लेट पर आरजे 06 सीई 4385 नम्बर की और दो प्लेट और जीजे 01 डबलुए 8448 नम्बर बरामद हुई. 


बाद चेकिंग के पुलिस थाना बिलाड़ा टीम द्वारा महिला तस्कर राजल पत्नी अनोपाराम जाति जाट निवासी ग्वालो की ढाणी गादेरी पुलिस थाना भोपालगढ जिला जोधपुर को दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया. फरार होने वाले व्यक्ति का नाम अमराराम पुत्र भाकरराम विश्नोई निवासी जालेली फौजदार होना बताया, जिनके दस्तयाबी के प्रयास जारी है. इस कार्यवाही के उपरान्त पुलिस थाना बिलाड़ा में इन मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्व मुकदमा नम्बर 396/2022 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान श्री प्रेमदान नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना पीपाड़शहर को सुपुर्द्व किया गया.


पूर्व में अपराधिक रिकॉर्ड
महिला तस्कर के विरूद्व पुलिस थाना भोपालगढ़ और खीवसर, नागौर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज हैं.


पुरूस्कृत गठित टीम
उक्त तस्कर मुल्जिम को गिरफ्तार करने और आसूचना एकत्रित करने में मुख्य भूमिका निभाने वाले थानाधिकारी पुलिस थाना बिलाड़ा बाबूलाल राणा नि.पु., अक्षयराजसिंह सउनि, रामाकिशन हेड कानि, मनोज कुमार कानि, प्रकाशचन्द, नमोनारायण, महिला कानि लक्ष्मी, चालक नेमीचन्द और सुरेश की विशेष भूमिका रही जिन्हें पुरूस्कृत किया जाएगा.


जोधपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.


यह भी पढे़ं- एक्स के साथ 'पैचअप' करवा सकती हैं ये बातें, फिर मिल जाएगा आपका पुराना प्यार!


यह भी पढे़ं- आपकी ये आदतें ही बनाती हैं आपको कंगाल, गरुड़ पुराण में किया गया है जिक्र


यह भी पढे़ं- जालोर की घटना पर राजेन्द्र राठौड़ ने कहा- आवाज को लाठी के दम पर जबरन कुचला जा रहा


यह भी पढे़ं- Jalore Dalit Student Death: ग्रामीणों ने की पत्थरबाजी, पुलिस ने किया हल्के बल का प्रयोग