Joint exercise Garuda 7: भारत और फ्रांस के बीच संयुक्त युद्धाभ्यास गरुड़ सेवन 26 अक्टूबर से जोधपुर में शुरू हुआ है जो 12 नवंबर तक चलेगा. मंगलवार को इस युद्धाभ्यास में भारत और फ्रांस के एयर चीफ सम्मिलित हुए. भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी और फ्रांस के एयर फोर्स के चीफ जनरल स्टीफन भी जोधपुर हवाई सेना स्टेशन पर मौजूद रहे और दोनों ही वायु सेना प्रमुख आने राफेल और सुखोई फाइटर प्लेन में को पायलट की तरह उड़ान भरी. एक्सरसाइज में आज दोनों देशों के एयरचीफ ने फाइटर जेट्स में करीब 1 घंटे तक उड़ान भरी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 वहीं इस एक्सरसाइज में हवा में फ्यूल भरने से लेकर वेपन सिस्टम के नए सिरे से यूज करने की प्रैक्टिस की गई मंगलवार को एक साथ 10 फाइटर जेट और एक ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट ने बेस से उड़ान भरी और यह फाइटर जेट हवा में प्रैक्टिस करते रहे. ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट ने हवा में विमानों में फ्यूल भरने की प्रैक्टिस की. 


ये भी पढ़ें- जयपुर में 14 नवंबर को 'मेगा जॉब फेयर', युवाओं को मिलेगा रोजगार के अवसर


आज की एक्सरसाइज के बाद दोनों ही देशों के एयर चीफ ने इस युद्धाभ्यास को लेकर मीडिया से बातचीत में बताया कि दोनों ही देशों के बीच में लंबे समय से इस तरह का युद्धाभ्यास किया जाता है. जिससे वायु सैनिकों को बहुत कुछ नए अनुभव सीखने को मिलते हैं और जोधपुर में चल रहे इस युद्ध अभ्यास से भी काफी कुछ सीखने को मिला है. बदलती तकनीक के साथ नए-नए अनुभव सैनिकों के लिए काफी महत्वपूर्ण होते हैं.