लोहावट विधि कांग्रेस अध्यक्ष ने विधायक किशनाराम विश्नोई को लिखा पत्र, जानें क्या कहा
जोधपुर जिले के लोहावट विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत देचू पंचायत समिति के लालपुरा से जोधपुर तक रोडवेज बस सेवा शुरू करने की मांग वर्षों से लंबित है.
Lohawat: राजस्थान के जोधपुर जिले के लोहावट विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत देचू पंचायत समिति के लालपुरा से जोधपुर तक रोडवेज बस सेवा शुरू करने की मांग वर्षों से लंबित है. लालपुरा से जोधपुर की दूरी 150 किलोमीटर है और लालपुरा जोधपुर जिले का अंतिम गांव हैं.
ऐसे में इस रूट पर रोडवेज बस सेवा शुरू होने से सीधे-सीधे विधानसभा के दर्जनों गांव रोडवेज से जुड़ जाएंगे. इसी मांग को लेकर क्षेत्र के ग्रामवासी वर्षों से संघर्षरत हैं. इसको लेकर सोमवार को जोधपुर देहात जिला कांग्रेस कमेटी विधि विभाग लोहावट के अध्यक्ष एडवोकेट ओम प्रकाश चौधरी ने लोहावट विधायक किशनाराम विश्नोई को ग्राम पंचायत लालपुरा से जोधपुर के लिए रोडवेज बस सेवा शुरू करने के लिए पत्र लिखा है.
चौधरी ने लिखा कि जोधपुर जिले के अंतिम छोर पर स्थित जिला मुख्यालय से लगभग 150 कि.मी. दूर ग्राम पंचायत लालपुरा के वासियों को अपने काम-काज के लिए जिला मुख्यालय आना-जाना पड़ता हैं और इस क्षेत्र में राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की कोई बस संचालित नहीं है. इस रूट पर रोडवेज बस सेवा शुरू होती हैं, तो ग्राम पंचायत लालपुरा के अलावा गोविन्दपुरा, चांदसमा, शिवपुरा, ऊंटवालिया, बुड़किया, आसरलाई, चोरड़िया, सेतरावा सहित अन्य ग्राम पंचायत वासियों को इसका लाभ प्राप्त होगा और आमजन को इस रूट पर आने-जाने में हो रही परेशानी से छुटकारा मिलेगा.
ग्रामीण क्षेत्रों में रोडवेज की बसों का संचालन नहीं होने के कारण निजी बस संचालक चांदी कूट रहे हैं. निजी बस संचालक यात्रियों से मनमाना किराया वसूल करते हैं. वाहनों में क्षमता से अधिक यात्रियों को बैठाते हैं. आवागमन के अन्य विकल्प नहीं होने से लोग मजबूरी बस यात्रा करते हैं और निजी बसों के मालिक निर्धारित रूटों की अनदेखी कर अपनी मनमर्जी से बसों का संचालन करते हैं, ऐसे में यात्रियों को घंटों वाहनों का इंतजार करना पड़ता है.
लालपुरा से जोधपुर के मध्य रोडवेज के लिए हम वर्षों से मांग कर रहें हैं. हमें पूरा विश्वास हैं कि विधायक महोदय हमारी समस्या को देखते हुए उचित निर्णय लेकर हम सब को लाभान्वित करेंगे. जोधपुर से लालपुरा तक रोडवेज बस शुरू होने से विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांवों को रोडवेज सेवा का लाभ मिलेगा. इसी को लेकर पत्र लिखकर विधायक महोदय से निवेदन किया हैं.
Report: Arun Harsh
यह भी पढ़ें - लोहावट: खेत में चोरी करना पड़ा भारी, मोबाइल ने खोला राज