लूणी: धुंधाड़ा में विद्या संबल योजना से वंचित युवा बेरोजगार, छात्रों के भविष्य से खिलवाड़
जोधपुर के लूणी के धुंधाड़ा में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय अधिकारियों की लापरवाही के चलते छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है. विद्या संबल योजना का लाभ भी बेरोजगार युवाओं को नहीं मिल रहा है.
Luni, Jodhpur: राज्य सरकार द्वारा शिक्षा विभाग में नित नए प्रयोग कर छात्र-शिक्षक अनुपात को सुधारने और बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन देने का प्रयास किया जा रहा है.
विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के चलते स्थानीय बेरोजगार युवाओं और विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है. ऐसा ही वाकया धुंधाड़ा के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में देखने को मिल रहा है.
यह भी पढे़ं- सूरसागर: पानी भरने को लेकर विवाद, समुदाय विशेष के लोगों ने दलित पर किया हमला, मौत
विद्यालय के प्रधानाचार्य रविंद्रसिंह राठौड़ ने बताया कि गणित तथा संस्कृत विषय के अध्यापक जुलाई से अन्यत्र पदासीन हैं लेकिन उनका वेतन अभी तक स्थानीय विद्यालय से उठ रहा है, जिसके चलते विद्या संबल योजना का लाभ भी बेरोजगार युवाओं को नहीं मिल रहा है तो वहीं विद्यार्थियों को भी इन शिक्षको की कमी का सामना करना पड़ा रहा है. गणित विषय में अभी तक एक भी प्रश्नावली नहीं पढ़ाई गई है.
गौरतलब है कि ऐसे कई स्कूल क्षेत्र में सामने आ रहे हैं, जहां विभाग की लापरवाही के चलते बेरोजगारों को दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही है तो वहीं छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही हैं.
पढ़ें यह भी खबर
Soorsagar, Jodhpur: जोधपुर के सूरसागर थाना इलाके में पानी भरने को लेकर विवाद में एक एक दलित युवक पर समुदाय विशेष के कुछ युवकों ने हमला कर दिया, जिससे हमले में घायल युवक की जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.
पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इधर युवक की मौत के बाद परिजन और समाज के लोग मथुरादास माथुर अस्पताल मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठ गए. परिजनों ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर दिया.