Jaisalmer: गहलोत सरकार के चौथे बजट (Rajasthan budget 2022) में जैसलमेर जिले के लिउ कई बड़ी घोषणाएं की गई हैं. जिले में सम में अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय खोलने, राजस्थान के हर जिले में साइबर थाना खोलने की की घोषणा बजट के जरिए की गई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यहां पढ़िए Budget में Jaisalmer को क्या मिला?


- सम में अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय खोलने की घोषणा. 
- पोकरण में एएसपी ऑफिस की घोषणा. 
- जैसलमेर में साइबर थाना खोलने की घोषणा. 
- जिले मे नर्सिंग कॉलेज खोलने की घोषणा. 
- उपतहसील को क्रमोन्नत के तहत तहसील बनाने की घोषणा.  
- पोकरण में कृषि महाविद्यालय खोलने की घोषणा.
- रासला फतेहगढ़ पशु चिकित्सालय खोलने की घोषणा.


यह भी पढ़ें: Rajasthan Budget 2022: यहां प्वाइंट टू प्वाइंट पढ़िए पूरा बजट