जोधपुर: सिक्किम में हुए हादसे में बावड़ी के सावंतकुआँ खुर्द का जवान शहीद सुखाराम जाट की आज उनके पैतृक गांव में सैन्य सम्मान के साथ अंत्येष्टि की गई . शहीद के सम्मान में बावड़ी सहित आसपास के गांवों में बाजार बंद रखकर श्रद्धांजलि दी गई. शहिद सुखाराम की अंतिम श्रद्धांजलि में आसपास के सैकड़ों की तादाद में ग्रामीणों ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वह सुखाराम अमर रहे वंदे मातरम के नारों से वातावरण गुंजायमान कर दिया. इस मौके पर भोपालगढ़ पूर्व विधायक कमसा मेघवाल, आरएलपी विधायक पुखराज गर्ग, राज्यसभा सांसद रामनारायण डूडी, खिवसर विधायक नारायण राम बेनीवाल, बावड़ी प्रधान प्रतिनिधि राजूराम खोजा, बावड़ी सरपंच हरेंद्र चौधरी, खेड़ापा रामधाम के शास्त्री गोविंद रामजी राम सनेही, सहीत कई जनप्रतिनिधियों ने श्रद्धांजलि दी.


गौरतलब हे कि बावड़ी के सावंत कुआ निवासी सुखराम जाट 6 साल पहले ही सेना में शामिल हुए थे एक दिन पहले ही घर वालो से बात हुई थी. अगले ही दिन सिक्किम में सेना के वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से वह शहीद हो गए. सुखाराम जाट के अंतिम दर्शन के लिए गांव समेत आसपास के लोगों की भीड़ उमड़ गई. सेना के अधिकारियों और जवानों ने सैन्य सम्मान के साथ उन्हें सलामी दी.