Sirohi: सिरोही (Sirohi) जिले में स्थित राजस्थान के एकमात्र पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में निरंतर दूसरे दिन भी पारा अपने न्यूनतम स्तर माइनस के 3 डिग्री न्यूनतम तापमान पर रहा. माउंट आबू में सोमवार की तरह मंगलवार को भी घास के मैदानों नक्की झील में खड़ी हुई फोटो सहित वाहनों के शीशों पर बर्फ जमी हुई देखी गई. यहां पर आने वाले सैलानियों ने भी पहले दिन की तरह ही बर्फ का आनंद लिया लेकिन कप-कपाते हुए, हाथों से बर्फ़ को छूकर ठिठुरन भी महसूस की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: Jodhpur: विधायक विश्नोई ने अस्पताल का निरक्षण कर जांची व्यवस्थाएं, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश​   


आज शाम की बात की जाए तो वही ठिठुरन यहां पर निरंतर बनी हुई है शाम होते ही यहां पर लोगों ने अलाव जलाकर राहत पाने का यत्न शुरू किया. तो आज सुबह 5 से 9 बजे तक भी वही ठिठुरन महसूस होती रही. वही दृश्यों में भी बर्फ जमने की तस्वीरें नज़र आयी.


यह भी पढ़ें: Jodhpur: फर्जी सर्टिफिकेट गिरोह का खुलासा, पाक नागरिकों के वीजा बनाने के लिए लेते थे रकम


पोलो ग्राउंड में जमी हुई बर्फ़ को लेकर स्थानीय लोगों सहित पर्यटन ने इस ठंड के अपने अनुभवों को बताया, तो वही दूसरी ओर नक्की झील पर भी खड़ी बोट में बर्फ को हटाकर अपने हाथों में लेकर दिखाते हुए लोग नजर आए. जहां तेज सर्दी से आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है, वही देश भर से आ रहे सैलानी इस सर्दी का मजा ले रहे हैं. उनका कहना है कि इसी सर्दी को महसूस करने के लिए वह माउंट आबू पहुंचे हैं.


Reporter: Saket Goyal