Jodhpur: जोधपुर शहर विधानसभा इलाके के रातानाडा पीडब्ल्यूडी चौराहा पर इस्थित होटल लॉर्ड इन (Hotel Lord Inn) के सातवी मंजिल से कूदकर एक युवती ने आत्महत्या (Model Suicide News) का प्रयास किया. हालांकि छत से कूदी युवती नीचे खड़ी कार पर गिर गई. इसमे युवती गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे होटल कर्मचारियों ने एमडीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत सामान्य बताई जा रही हैं. युवती के पिता की रिपोर्ट पर रातानाडा थाना पुलिस ने आई टी एक्ट (IT Act), ब्लैकमेल करने सहित धाराओं में एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस के अनुसार जोधपुर (Jodhpur News) के माता का थान इलाके की निवासी उपाध्याय  (gungun upadhyay News) मॉडलिंग (Modeling) का काम करती हैं. उदयपुर (Udaipur News) में साड़ियों की मॉडलिंग फैशन शो (Fashion Show) में भाग लेने के बाद कल सुबह उदयपुर से जोधपुर के लिए रवाना हुई. यहां वह सीधे पीडब्ल्यूडी चौराहा स्थित होटल पहुंची. इसके बाद वह संभवतया होटल की सातवीं मंजिल पर पहुंच गई.


यह भी पढ़ें- Horoscope: मकर, कर्क और कुंभ राशि वाले रखे इन बातों का खास ध्यान, जानें राशि के अनुसार कैसा रहेगा आपका दिन


इस दौरान उसने होटल की छत से छलांग लगा दी, जिससे वह नीचे होटल पार्किंग में खड़ी कार पर गिर गई, इसके बाद उसे गंभीर हालत में एमडीएम में भर्ती करवाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा हैं. होश में आने के बाद पुलिस बयान के बाद ही हकीकत सामने आएगी. सूत्रों की माने तो युवती का वीडियो (Viral Video) फ़ोटो बनाकर एक युवक उसे ब्लैकमेल कर रहा था. ऐसे में युवती ने परेशान होकर शायद आत्महत्या का प्रयास किया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हैं.
Report- Bhawani bhati