जोधपुर : प्रतापगढ़ शहर के बस स्टैंड पर आज जोधपुर से प्रतापगढ़ आ रही निजी स्लीपर ट्रैवल्स बस के अंदर एक बिलखती हुई नवजात बच्ची मिली है. बस में जब कोई सवारिया नहीं मिली और बच्चे की रोने की आवाज आई तो बस कंडक्टर और ड्राइवर ने देखा और बस स्टैंड पर आवाज लगाई किसी का बच्चा छूट गया हो तो आप देख ले उतरते हुए सवारियों को भी पूछा लेकिन किसी ने बच्चे का अपना होने का दावा नहीं किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उसके बाद बस के चालक और परिचालक ने प्रतापगढ़ कोतवाली पुलिस से संपर्क किया. पुलिस ने नवजात बालिका को इलाज के लिए जिला अस्पताल के शिशु इकाई वार्ड में भर्ती कराया. पुलिस ने भी नवजात बच्ची के परिजनों की तलाश शुरू की, लेकिन उनके हाथ भी कोई सुराग नहीं लग पाया.


शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ईश्वर मीणा ने बताया यह बच्चा 1 सप्ताह के अंदर का होना प्रतीत हो रहा है. इसका वजन 2 किलो 100 ग्राम है. काफी ही कमजोर अवस्था में लेकिन बच्चा पूरी तरीके से स्वस्थ है. बस के अंदर से जो नवजात मिला, वह बालिका है. जिला अस्पताल के शिशु वार्ड में डॉक्टर सहित नर्सिंग स्टाफ पूरी तरीके से देखरेख में लगा हुआ है.