National Youth Day, Jodhpur News: डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन् राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर के परिसर में शुक्रवार को राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष में सूर्य नमस्कार का सामूहिक अभ्यास एवं विद्यार्थियों को आत्मरक्षा के गुर सिखाए गए. कुलपति प्रो (वैद्य) प्रदीप कुमार प्रजापति ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी देश के विकास में उस देश के युवाओं का अहम योगदान होता है.युवाओं को स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शो से प्रेरित होकर जीवन मे सफलता प्राप्त की जा सकती हैं.


सूर्य नमस्कार का सामूहिक अभ्यास करवाया


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कार्यक्रम प्रभारी डॉ. चंद्रभान शर्मा ने बताया कि प्रातः आयुर्वेद संकाय,होम्योपैथी संकाय,योग एवं नेचुरोपैथी के संकाय सदस्य,छात्र-छात्राएं एवं कर्मचारियों समेत 490 लोगों ने 12 चक्र मंत्र सहित सूर्य नमस्कार का सामूहिक अभ्यास करवाया गया. सूर्य नमस्कार जैसी योग क्रियायों के अभ्यास से मानसिक एवं शारीरिक क्षमता में वर्धन होता है.


मोबाइल का संयमित उपयोग करने की शपथ दिलाई


छात्राओं को महिला शक्ति आत्मरक्षा केंद्र पुलिस आयुक्तालय के मास्टर ट्रेंनर कांस्टेबल शायरी, सुशीला एवं निर्मला ने विश्वविद्यालय की छात्राओं को विषम परिस्थितियों में आत्मरक्षा हेतु विशेष गुर सिखाएं एवं प्रशिक्षण दिया.इस अवसर पर युवाओं को नशामुक्ति एवं मोबाइल का संयमित उपयोग करने की शपथ दिलाई.


Reporter- Rakesh Kumar Bhardwaj


ये भी पढ़ें- Rajasthan Loksabha: लोकसभा चुनाव को लेकर राजस्थान के सभी 25 कोऑर्डिनेटर दिल्ली बुलाए गए, खड़गे लेंगे बैठक