Barmer: बाड़मेर जिले के ग्रामीण थाना क्षेत्र के सोनड़ी गांव में एक ट्रैक्टर के नीचे दबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- Barmer: रीको क्षेत्र में वर्कशॉप से पार्ट्स चुराने वाली दो महिलाएं हुईं गिरफ्तार


जानकारी के अनुसार हरियाणा के कैथल निवासी जसवंत पुत्र मोमन राम अपने साथियों के साथ हरियाणा से ट्रैक्टर में कपास की खल भर कर बेचने के लिए बाड़मेर आया हुआ था. इस दौरान सोनरी गांव में उनका ट्रैक्टर रेट में फस गया. 


ट्रैक्टर को निकालने के दौरान पहिए के नीचे से रेत निकालते वक्त वह ट्रैक्टर के नीचे दब गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद उसको बाड़मेर की राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां पर इलाज के दौरान मौत हो गई. मौके पर पहुंची ग्रामीण थाना पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया है.


Reporter: Bhupesh Acharya