Osian: मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत आयोजित राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल का ओसियां उपखण्ड मुख्यालय पर एसडीएम राजकेश मीणा ने मुख्य आतिथ्य में शुभारंभ किया गया. इस मौके तहसीलदार डालाराम पंवार, पूर्व सरपंच भगवानदास राठी, संस्था प्रधान पुखराज चांडक सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे. ओसियां कस्बे में कुल 8 टीमें भाग ले रही है. शुभारंभ के दिन कब्बड्डी और टेनिस क्रिकेट का मैच खेला गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें- देश में युवाओं में नौकरी की चाहत बढ़ी, नौकरियां महज 7%, जबकि 93% लोग जुड़ें स्वरोजगार से - चंदेल


वहीं, ग्राम पंचायत सिरमंडी में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल का विधिवत शुभारंभ किया गया. ग्रामीण ओलंपिक खेलों को लेकर ग्रामीणों और खिलाड़ियों में उत्साह देखा गया. ग्रामीण ओलंपिक खेलों की विधिवत शुरुआत करते हुए संयोजक सरपंच हनुमानराम विश्नोई ने बताया कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए. स्वच्छ प्रतिस्पर्धा रखनी है.


कार्यवाहक पीईईओ भोपाल भाकर ने बताया कि, ग्राम पंचायत में खो खो, कबड्डी, टेनिस बॉल, क्रिकेट, वॉलीबॉल की प्रतियोगिताएं आयोजित होगी. विजेता टीम उपखंड स्तर पर जाएगी. शारीरिक शिक्षक चोलाराम ने मार्च पास्ट करवाकर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की. उद्घाटन में कबड्डी का मैच आयोजित किया गया. इस मैच वरिष्ठ नागरिक पूर्व पंचायत समिति सदस्य रामूराम गोदारा और पूर्व उपसरपंच भगवानराम ने रेड करके खेल की विधिवत शुरुआत की. 


भजनाराम और कानाराम ने रेफरी और रामूराम टाइम कीपर की भूमिका निभाई. इस अवसर पर साबूरामराम, पांचाराम, जोगाराम, जगदीशराम बिश्नोई, मांगीलाल, राजूराम सिंवर, डॉ हरीश गोदारा, भंवरलाल भलाणी, मागाराम, श्रवण विश्नोई, मांगीलाल, ओमाराम सिंवर, बाबूराम, भोमाराम सिंवर, हुकमाराम, रामप्रताप विश्नोई, चैनाराम, श्याम डीलर, आशा सहोगिनी गीता आदि ग्रामीण उपस्थित थे.


वहीं दूसरी ओर ग्राम पंचायत रायमलवाड़ा में राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों का आज भव्य शुभारंभ हुआ. रायमलवाड़ा में आयोजित ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम में बापिणी प्रधान बस्तीराम मेगवाल, उपप्रधान दिलीप चौधरी, विकास अधिकारी मांगीलाल चौधरी, सीबीईओ नैनाराम जाणी,जैकी भादू एवं पीईईओ कल्याण राम सांई ने मां सरस्वती मंदिर में पूजा अर्चना करते हुए , ग्रामीण ओलम्पिक खेलों का ध्वजारोहण कर विधिवत रूप से शुभारंभ किया.


 इस दौरान खिलाड़ियों, खेल प्रेमियों व ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ी. रायमलवाड़ा में आयोजित ग्रामीण ओलम्पिक खेलों में खो खो, कब्बडी, क्रिकेट, वॉलीबॉल , शूटिंग वॉलीबॉल खेलों में कुल 13 टीमों के 126 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. मंच संचालन उम्मेदाराम तरड़ ने किया.


अन्य खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें