Phalodi: फलोदी नगरपालिका अध्यक्ष पन्नालाल पहलवान की मे फलोदी के जरिए प्रशासन शहरों के संग अभियान 2021 कार्यक्रम के तहत कार्यक्रम आयोजित कर पट्टा वितरण समारोह में करीब 400 लोगों को पट्टे वितरित किये गए.  समारोह में पट्टे लेने वालों का भारी उत्साह देखा गया. अधिशाषी अधिकारी डॉ सहदेवदान चारण ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार नगरपालिका फलोदी द्वारा पालिका क्षेत्र में संचालित किए जा रहे प्रशासन शहरों के संग अभियान-2021 के तहत विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत पालिका क्षेत्र के निवासी जिन्होने पट्टा प्राप्त करने के लिए आवेदन किया था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें- Jaipur: गुलाबी नगरी में बिखरे शास्त्रीय संगीत के रंग, याद पिया की आयी तो झूमने लगा मन


 उन ''पत्रावलीयो में से जिन आवेदको के पट्टे तैयार हो गये है उन आवेदकों को पालिका द्वारा जरिये दुरभाष संपर्क कर उक्त समारोह में बुलाया गया तथा आज नगरपालिका के टाउन हॉल में पालिकाध्यक्ष पन्नालाल व्यास पहलवान की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में उनके द्वारा पट्टे वितरण किए गए है.


 उन्होंने कहा बताया कि आज 69 ए, स्टेट ग्रांट, कच्ची बस्ती एवम कृषि भूमि परिवर्तित योजना के तहत करीब 400 पट्टे वितरण किये गए है. इस दौरान कार्यक्रम में पीसीसी के नव नियुक्त सदस्य कोंग्रेस नेता महेश व्यास, पालिका उपाध्यक्ष सलीम नागौरी, पक्ष व विपक्ष के कई पार्षद, नगरपालीका ईओ डॉ सहदेवदान चारण, आरआई सुनील विश्नोई, कार्यालय सहायक सुरेश व्यास सहित सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे.


 आमजन ने पट्टे मिलने पर जननायक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पालिकाध्यक्ष पन्नालाल व्यास एवम सभी सहयोगी पार्षदों व पालिका अधिकारियों व कर्मचारियो के सहयोग के लिए आभार जताया.