Phalodi Vidhan Sabha Chunav Result 2023: राजस्थान में विधासभा चुनाव के परिणाम जल्द ही आने वाले हैं, काउंटिंग का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. ऐसे में कौन जितेगा और कौन हारेगा ये एक महत्वपूर्ण सवाल है. आपको बता दें कि जोधपुर जिले की फलोदी विधानसभा सीट काफी अहम हैं. यहां से कौन जीत रहा है. तस्वीरे साफ होने वाली है. 


विधानसभा में कुल 256697 मतदाता हैं


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में प्रकाश छंगानी -कांग्रेस,अब्दुल मेहबूब उर्फ पप्पू खिलजी-आरएलपी,पब्बाराम बिश्नोई-भाजपा और हरिराम-बसपा से यहां से विधानसभा के कैंडिडेट्स हैं. फलोदी विधानसभा में कुल 256697 मतदाता हैं,वोटिंग प्रतिशत की बात करें तो 68.73 प्रतिशत वोट पड़े हैं.पिछले चुनाव से 10.63 प्रतिशत कम वोटिंग हुई है.


 पब्बाराम ने बीजेपी की टिकट से जीत दर्ज की थी


राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 की बात करें तो फलोदी सीट से पब्बाराम ने बीजेपी की टिकट से जीत दर्ज की थी.पब्बाराम को 60735 वोट मिले थे.वहीं, महेश कुमार कांग्रेस के प्रत्याशी थे.उनको 51998 वोट मिले थे. कुंभ सिंह निर्दलीय मैदान में उतरे थे. जिन्होंने तीसरे स्थान पर अपनी जगह बनाई थी. कुंभ सिंह को 48306 वोट मिले थे. लेकिन इस बार देखना ये होगा कि बीजेपी, कांग्रेस में किसका पलड़ा भारी रहता है. 


ये भी पढ़ें- राजस्थान में कल से सक्रिय हो रहा एक और पश्चिमी विक्षोभ, कड़ाके की ठंड के लिए हो जाएं तैयार