Phalodi News: भारतीय मजदूर संघ जिला अधिवेशन नगर परिषद फलोदी के टाउन हॉल में करन सिंह राजपुरोहित जिला संयोजक व डिस्कॉम श्रमिक संघ जिला जोधपुर की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में संघ से जुड़े कई दिग्गज लोग मौजूद रहे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस मौके पर जगदीश सिंह, फलोदी विधायक पब्बाराम विश्नोई, नगर परिषद सभापति पन्नालाल पहलवान, भामाशाह मेघराज कल्ला, संगठन के प्रदेश पदाधिकारी विजय सिंह वाघेला, नारायण सिंह राजपुरोहित, लवजीत पंवार, पुखराज विश्नोई, गोरी शंकर व्यास, जगदीश प्रसाद दाधीच, धर्मेंद्र सांखला, रामकरण रियाड भंवरी देवी चौधरी, सतीश राठौड़ उपस्थित रहे.


मुख्य वक्ता व्यास ने संबोधन में बताया कि मजदूरों को संगठित होना पड़ेगा. अन्यथा मजदूरों का शोषण होता रहेगा. सभी मजदूरों का मजदूर कार्ड बनाने हेतु फलोदी में श्रम विभाग का कार्यालय होना अति आवश्यक है, इसके लिए विधायक द्वारा सरकार को पत्र लिखकर जल्द खुलवाने का आश्वासन दिया गया.


आंगन वाडी आशा सहयोगिनी, कमठा मजदूर, डिस्कॉम श्रमिक संघ, विद्युत ठेका कर्मचारी संघ, जनता जल, जलदाय, मंदिर पुजारी संघ, राशन डीलर संघ, ओटो रिक्शा संघ की मांगों पर विस्तृत चर्चा हुई. भारतीय मजदूर संघ के उप महामंत्री विजय सिंह वाघेला ने फलोदी जिले कार्यकारिणी घोषित की गई.